GPAT 2024 Registration: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
GPAT 2024 Exam Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBE) की तरफ से ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस साल यह परीक्षा 8 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।
GPAT 2024 के लिए आवेदन शुरू
GPAT 2024 Exam Date: फार्मेसी कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए काम की खबर है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBE) की तरफ से ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस साल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र GPAT 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBE) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जीपैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए 8 मई 2024 तक का समय दिया गया है। इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 11 मई 2024 से 14 मआ 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
GPAT 2024 Registration: ऐसे भरें फॉर्म
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाते ही Latest notice में जाना होगा।
- अगले पेज पर Graduate Pharmacy Aptitude Test (GPAT) के लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई डिटेल्स से फॉर्म भरें।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट ले लें।
कितनी है फीस?
Graduate Pharmacy Aptitude Test (GPAT) में रजिस्ट्रेशन करने के लिए फीस जमा करना जरूरी है। इसमें जनरल औऱ ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 3500 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एससी एसटी और दिव्यांग के लिए फीस 2500 रुपये निर्धारित है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।
इन शहरों में होगी परीक्षा
यह परीक्षा आगरा, अजमेर, अलीगढ, अमृतसर, आरा, बरेली, भोपाल, बीकानेर, दिल्ली एनसीआर, ग्वालियर, जबलपुर, जोधपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरपुर, पटना, उदयपुर और अन्य विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited