NTA GPAT Result 2023: एनटीए इस समय तक जारी करेगा जीपीएटी परीक्षा का रिजल्ट

NTA GPAT Result 2023 Date and Time: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, जल्द ही ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का परिणाम घोषित करने वाली है, एक बार परिणाम आने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी gpat.nta.nic.in से इसे जांच और डाउनलोड कर सकेंगे।

जीपीएटी परीक्षा का रिजल्ट 2023

National Testing Agency, NTA Graduate Pharmacy Aptitude Test (GPAT) Result 2023 जारी करने की तैयारी कर ली गई है, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जीपीएटी परीक्षा 2023 का रिजल्ट आज 27 जून को जारी किया जा सकता है, एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद इन्हें आधिकारिक वेबसाइट यानी gpat.nta.nic.in से देखा व डाउनलोड किया जा सकता है। इस रिजल्ट को सबसे तेज देखने के लिए आप टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर भी बने रह सकते हैं।

NTA GPAT Result 2023 Expected Date

विशेषज्ञ के अनुसार, जीपीएटी परीक्षा 2023 रिजल्ट जारी किए जाने की तैयारी लगभग हो चुकी है और कभी भी इन रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। हालांकि, एजेंसी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। उम्मीद है कि एनटीए जल्द ही नतीजों की तारीख और समय की घोषणा कर देगा।

End Of Feed