GPAT Result 2024: जारी हुए जीपीएटी परीक्षा का परिणाम, यह रहा लिंक, जानें क्यों आयोजित होती है परीक्षा

GPAT Result 2024 Link: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन, NBE ने जीपीएटी-ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। इन रिजल्ट को gpat.nta.nic.in पर जारी किया गया है, उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

GPAT Result 2024

GPAT परिणाम 2024 जारी हो गया है

GPAT Result 2024 PDF Download Link: जारी हुए जीपीएटी परीक्षा का परिणाम। नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन, NBE ने आज 8 जुलाई को ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) के नतीजों के साथ साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in से परिणाम देख सकते हैं, हालांकि यहां खबर में भी डायरेक्ट लिंक को शेयर किया गया है। GPAT Result 2024 PDF Download करने का तरीका देखें।

GPAT Result 2024 Scorecard

स्कोरकार्ड लिंक 14 जुलाई को जारी किया जाएगा। NBE द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "तकनीकी रूप से 3 सवाल गलत पाए गए हैं, उम्मीदवारों को इन प्रश्नों के लिए पूरे अंक दिए गए हैं।

GPAT Result 2024 Date

शनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन, NBE ने जीपीएटी-ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट आज 8 जुलाई को जारी किया। बता दें, GPAT एक राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा है जो विभिन्न निजी और सरकारी फार्मेसी संस्थानों में प्रवेश प्रदान करने के लिए हर साल आयोजित की जाती है।

GPAT Result 2024 Time

जीपीएटी-ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट आज दोपहर के समय जारी किया गया है, इन रिजल्ट को (GPAT Result 2024 Pdf) पीडीएफ के रूप में जारी किया गया है। जहां आप एप्लीकेशन आईडी या रोल नंबर से अपना परिणाम देख सकेंगे।

GPAT Result 2024 Link

इस डायरेक्ट लिंक से आप ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 देख सकते हैं - GPAT Result 2024 Direct Download Link

GPAT रिजल्ट 2024 कैसे देखें

  • GPAT Result 2024 Website natboard.edu.in पर जाएं।
  • दाएं तरफ Public Notice में देखें
  • इस टेक्स्ट पर क्लिक करें - ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) 2024 का परिणाम। Result of Graduate Pharmacy Aptitude Test (GPAT) 2024
  • यहां से आप नोटिस देख सकेंगे।
  • अब जैसे ही आप Click here to view the result of GPAT Result 2024 व क्लिक करेंगे, GPAT Result 2024 PDF Download Link खुल जाएगा।

GPAT Scorecard 3 साल के लिए वैध होगा।

योग्य उम्मीदवारों के लिए प्रवेश प्रवेश समिति द्वारा आयोजित काउंसलिंग राउंड के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited