GPAT Result 2024: जारी हुए जीपीएटी परीक्षा का परिणाम, यह रहा लिंक, जानें क्यों आयोजित होती है परीक्षा

GPAT Result 2024 Link: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन, NBE ने जीपीएटी-ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। इन रिजल्ट को gpat.nta.nic.in पर जारी किया गया है, उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

GPAT परिणाम 2024 जारी हो गया है

GPAT Result 2024 PDF Download Link: जारी हुए जीपीएटी परीक्षा का परिणाम। नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन, NBE ने आज 8 जुलाई को ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) के नतीजों के साथ साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in से परिणाम देख सकते हैं, हालांकि यहां खबर में भी डायरेक्ट लिंक को शेयर किया गया है। GPAT Result 2024 PDF Download करने का तरीका देखें।

GPAT Result 2024 Scorecard

स्कोरकार्ड लिंक 14 जुलाई को जारी किया जाएगा। NBE द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "तकनीकी रूप से 3 सवाल गलत पाए गए हैं, उम्मीदवारों को इन प्रश्नों के लिए पूरे अंक दिए गए हैं।

GPAT Result 2024 Date

शनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन, NBE ने जीपीएटी-ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट आज 8 जुलाई को जारी किया। बता दें, GPAT एक राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा है जो विभिन्न निजी और सरकारी फार्मेसी संस्थानों में प्रवेश प्रदान करने के लिए हर साल आयोजित की जाती है।

End Of Feed