Gujarat Board SSC, HSC Time Table 2024: जारी हुआ गुजरात बोर्ड 10वीं व 12वीं टाइम टेबल, जानें कब होगी परीक्षा
Gujarat Board SSC HSC Time Table 2024, GSEB Class 10th 12th Exam Date 2024: गुजरात बोर्ड ने 10वीं व 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी कर दिया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे तो यहां गुजरात बोर्ड 10वीं व 12वीं एग्जाम डेट 2024 चेक कर सकते हैं।
Gujarat Board SSC, HSC Time Table 2024
Gujarat Board SSC HSC Time Table 2024, GSEB Class 10th 12th Exam Date 2024: गुजरात बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने कक्षा एसएससी यानी कक्षा 10वीं और एचएससी यानी कक्षा 12वीं परीक्षा की तारीख (GSEB SSC HSC Exam Date 2024) घोषित कर दी है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर गुजरात बोर्ड टाइम टेबल 2024 चेक कर सकते हैं।
Gujarat Board Exam 2024: कब होगी 10वीं व 12वीं परीक्षा
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 26 मार्च तक किया जाएगा। कक्षा 10वीं व 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा 11 मार्च से 22 मार्च तक होगी। जबकि, 12वीं जनरल साइंस स्ट्रीम की परीक्षा 11 मार्च से शुरू होगी और 26 मार्च तक चलेगी।
GSEB SSC HSC Exam 2024: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
गुजरात बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6:15 बजे तक होगी। बोर्ड द्वारा परीक्षा का एडमिट कार्ड भी तय समय के अंदर वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
How to Download Gujarat Board 10th 12th Time Table 2024
- गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर 10वीं व 12वीं टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- अभ्यर्थी इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
GSEB Gujarat Board Exam 2024: इस बात का रखें ध्यान
गुजरात बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा में किसी भी तरह की किताब, गाइड, चार्ट के अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ी आदि को परीक्षा हॉल में ले जानें की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited