Gujarat School Closed: बारिश का तांडव! आज गुजरात के वलसाड जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

School Closed In Gujarat, Valsad: गुजरात में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले (Gujarat School Closed) रहा है। इसे देखते हुए गुजरात के वलसाड जिला प्रशासन ने यहां स्कूल व कॉलेज में अवकाश घोषित कर (School Closed In Valsad) दिया है। ध्यान रहे यह आदेश सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा।

School Closed In Gujarat, Valsad

School Closed In Gujarat, Valsad: गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का तांडव (Gujarat School Closed) जारी है। लगातार झमाझम बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो वलसाड में आज भारी बारिश का अनुमान लगाया जा (School Closed In Gujarat) रहा है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां आज यानी 23 जुलाई 2024 को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर (School Closed In Valsad) दिया है। ध्यान रहे यह आदेश जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल, कॉलेज व आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए लागू (School Closed News) किया होगा।

School Closed In Valsad: आज बंद रहेंगे वलसाड के स्कूलबता दें वलसाड जिले के उमरगाम तहसील के आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल और कॉलेज कल यनी 22 जुलाई को भी बंद थे। वहीं भारी वर्षा व जलभराव की स्थिति में प्रशासन ने आज भी स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया है। ऐसे में अब स्टूडेंट्स व पैरेंट्स का सवाल है कि स्कूल कब खुलेंगे। बता दें प्रशासन द्वारा आज के लिए ही छुट्टी घोषित की गई है। आगे स्थानीय स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

School Closed In Gujarat: आज इन जगहों पर बारिश का अलर्टभारतीय मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 7 दिनों तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया था। सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन दादरा नगर हवेली, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, भावनगर, द्वारका और गिर सोमनाथ में सोमवार को भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं आईएमडी ने आज यानी 23 जुलाई को दमन, दादरा नगर हवेली, राजकोट, जामनगर, वलसाड, पोरबंदर, जूनागढ़ द्वारका गिर सोमनाथ में भारी बारिश की आशंका जताई है। प्रदेश में अब तकर करीब 5 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

School Closed In maharashtra: महाराष्ट्र के स्कूलों में भी अवकाशवहीं आपको बता दें महाराष्ट्र के विदर्भ, नागपुर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और गद्रिचोली समेत कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी के चलते आज स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। इस आदेश के बाद जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed