Guru Gaurang Das Career Advice: कैसे चुनें सही करियर, गुरु गौरांग दास से जानें सही तरीका, आसानी से मिलेगी सफलता

Career Tips by Gaurang Das Prabhu: 10वीं और 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें? किस कोर्स में नौकरी जल्दी मिलेगी? किस कोर्स में कंपटीशन कम है? छात्रों के मन में अक्सर ऐसे सवाल जरूर उठते हैं। इन सभी सवालों का जवाब यहां देख सकते हैं। ISKCON से जुड़े आध्यात्मिक गुरु गौरांग दास से जानें कि छात्र अपने लिए बेहतर करियर कैसे चुन सकते हैं।

गुरु गौरांग दास के करियर टिप्स

Career Tips by Guru Gaurang Das: लगभग सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो गए हैं। अब कॉलेज-यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज के समय में करियर बेहतर बनाने से ज्यादा करियर चुनने में लेकर तनाव होता है। छात्रों के मन में शुरुआत से ही करियर को लेकर कई असमंजस की स्थिति रहती है। कौन सा कोर्स सही रहेगा? किस कोर्स में नौकरी जल्दी मिलेगी? किस कोर्स में कंपटीशन कम है? ऐसे ही सवालों का जवाब यहां देख सकते हैं। ISKCON से जुड़े आध्यात्मिक गुरु गौरांग दास ने छात्रों को बेहतर करियर चुनने का सही तरीका बताया है।

Who is Gaurang Das: कौन हैं गुरु गौरांग दास?

गौरांग दास प्रभु इस्कॉन से जुड़े हुए हैं। दुनियाभर के मशहूर मंचों पर उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा दिया है। गौरांग दास ने 1989 से 1993 के बीच आईआईटी बॉम्बे से Metallurgical Engineering की पढ़ाई की थी। इंजीनियरिंग की डिग्री मिलने के तुरंत बाद यानी साल 1993 में ही इस्कॉन मुंबई के साथ जुड़कर साधु बन गए थे। आज के समय में उनकी पहचान आध्यात्मिक गुरु के तौर पर है जो छात्रों की समस्याओं के समाधान को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। करियर में संतुष्ट होने के लिए जरूरी है कि आप बेस्ट करियर ऑप्शन चुनें। ऐसे में गौरांग दास प्रभु द्वारा नीचे बताए बातों को ध्यान में रखकर बेस्ट करियर चुन सकते हैं।

कोर्स चुनने के लिए किसी और की ना सुनें

करियर चुनने के लिए किसी और शख्स के कहने पर ना आएं। अपनी प्रतिभा और रुचि के अनुसार ही करियर चुनें। किसी और के कहने पर आकर गलत करियर का चुनाव कर सकते हैं। गलत करियर चुनने से आपका साल बर्बाद हो सकता है और आप करियर में पीछे रह जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले आप अपनी क्षमता पहचानें।

End Of Feed