Guru Nanak Jayanti School Closed: क्या बंद रहेंगे गुरु नानक जयंती पर स्कूल, यहां से करें चेक
Guru Nanak Jayanti School Closed in Hindi: नवंबर माह के ज्यादातर त्योहार जैसे दीवाली, भाई दूज और छठ पूजा खत्म हो चुके हैं, लेकिन गुरु नानक जयंती आने वाली है। आइये जानें गुरु नानक जयंती कब है? क्या इस दिन स्कूल बंद रहेंगे?
गुरु नानक जयंती 2023 पर स्कूल बंद
Guru Nanak Jayanti School Closed in Hindi: गुरु नानक जयंती सिख समुदाय के लिए सबसे बड़ा पर्व जैसा है, गुरु नानक जयंती कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर मनाया जाता है। इधर नवंबर माह के ज्यादातर त्योहार जैसे दीवाली, भाई दूज और छठ पूजा खत्म हो चुके हैं, लेकिन गुरु नानक जयंती आने वाली है। आइये जानें गुरु नानक जयंती कब है? क्या इस दिन स्कूल बंद रहेंगे?और लंगर खिलाया जाता है।
गुरु नानक जयंती कब है? - Guru Nanak Jayanti Kab Hai
गुरु नानक जयंती 2023 इस बार 27 नवंबर को पड़ेगी, इस दिन गुरु नानक देव जी का जन्म मनाया जाता है। इनका जन्म कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को होता है, इसे प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह इतना बड़ा पर्व है कि इसे एक नहीं बल्कि तीन दिनों तक मनाया जाता है, इस दिन गुरुद्वारों में अखंड पाठ, भजन कीर्तन और लंगर खिलाया जाता है।
गुरु नानक जयंती पर क्या होता है? - Guru Nanak Jayanti kya hota hai
गुरु नानक जयंती 2023 के दिन गुरुद्वारों को खूब सजाया जाएगा। चूंकि इसे प्रकाश पर्व के रूप में मनाते हैं, इसलिए इस दिन रोशनी करके प्रकाशोत्सव मनाया जाता है। गुरु नानक सिख धर्म के पहले गुरु थे। इसलिए यह दिन सिख समुदाय के लिए बेहद खास है। ऐसे में स्कूली छात्रों के साथ साथ उनके माता पिता भी स्कूल बंद से जुड़ी खबरों के बारे में जानना चाहेंगे।
गुरु नानक जयंती पर स्कूल बंद हैं या नहीं - Guru Nanak Jayanti School Closed
इस साल 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी, बता दें, इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, इस मौके पर स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि यह छुट्टियां क्षेत्र के अनुसार हो सकती है, सभी राज्यों में इस दिन स्कूल बंद रहेंगे या नहीं, ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन इस विशेष पर्व के अवसर पर आपको एक बार अपने स्कूल से जरूर कॉन्टेक्ट करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited