Guru Nanak Quotes In Hindi: गुरु नानक साहब के शानदार कोट्स, सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए करेंगे प्रेरित
Guru Nanak Quotes on life, death, Peace, Humanity In Hindi: प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक साहब की जयंती मनाई जाती है। इस बार गुरु नानक जयंती 27 नवंबर 2023, सोमवार को है। यहां हम नानक साहिब कोट्स, इमेजेस, वॉलपेपर्स लेकर आएं हैं, जो आपको सच के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगा।
Guru Nanak Quotes In Hindi: गुरु नानक साहब के कोट्स
Guru Nanak Quotes on life, death, Peace, Humanity In Hindi: गुरु नानक साहब एक मौलिक और आध्यात्मिक (Guru Nanak Quotes on life) विचारक थे। नानक साहिब का 1469 में रायभोई की तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था, जो कि अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब (Guru Nanak Quotes on Peace) में है। प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक साहब की जयंती मनाई जाती है। इस बार गुरु नानक जयंती 27 नवंबर 2023, सोमवार को है।
सिख धर्म के लोग इस दिन को पर्व की तरह मनाते हैं, इसे प्रकाश पर्व के रूप में भी जाना (Guru Nanak Jayanti Quotes In Hindi) जाता है। इस दिन संध्या काल से नगर कीर्तन किया जाता है व गुरुद्वारे में भव्य लंगर का आयोजन होता है। साथ ही प्रभात फेरी भी निकाली जाती है। इस दिन सिख धर्म के लोग गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं व उनके उपदेशों का प्रचार प्रसार करते हैं। इस खास मौके पर हम आपके लिए गुरु नानक साहब के शानदार कोट्स, इमेजेस, लेकर आए हैं।
Guru Nanak Jayanti Quotes, Images, Wallpapersकेवल वही बोलें,
जो आपको मान-सम्मान दिलाए।
अपनी कमाई का 10वां हिस्सा परोपकार के लिए
और अपने समय का 10वां हिस्सा प्रभु भक्ति में लगाना चाहिए।
Guru Nanak Jayanti Quotes In Hindiजो प्रेम किया करते हैं,
उन्होंने ईश्वर को पा लिया है।
जो इंसान कड़ी-मेहनत करके कमाता है,
और अपनी मेहनत की कमाई में से थोड़ासा भी दान करता है
वह सत्य मार्ग ढूंढ लेता है।
Guru Nanak Quotes On Peaceप्रभु के लिए खुशियों के गीत गाओ,
प्रभु के नाम की सेवा करो
और उसके सेवकों के सेवक बन जाओ।
उसकी चमक से सबकुछ प्रकाशमान है।
भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं. वो सभी का निर्माणकर्ता है और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है।
Guru Nanak Quotes On humanityजिसे खुद पर विश्वास नही है वह कभी भगवान पर विश्वास कर ही नही सकता।
सच्चाई और मेहनत से प्रत्येक गरीब और जरूरतमंदों की मदद करते रहनी चाहिए।
-गुरु नानक देव जी
सदा तनाव मुक्त रहकर अपने कार्य को निरंतर करते रहना चाहिए और हमेशा खुश रहना चाहिए।
-गुरु नानक देवी जी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
SSC MTS Havaldar Result 2024: अब नहीं होगी देरी! इस दिन जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025: बिहार में ग्राम सचिव के 1583 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी
DU PHD Admission: खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी PHD की 25 फीसदी सीटें, ऐसे मिलेगा एडमिशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited