Guru Purnima Speech, Essay In Hindi: गुरु पूर्णिमा पर सबसे छोटा व शानदार निबंध

Guru Purnima Speech, Essay, In Hindi: इस बार गुरु पूर्णिमा आज यानी 21 जुलाई 2024, रविवार (Guru Purnima Essay In Hindi) को है। यहां हम आपके लिए गुरु पूर्णिमा पर सबसे छोटा व शानदार निबंध लेकर आए हैं। यहां देखें गुरु पूर्णिमा पर स्पीच, निबंध, कोट्स।

Guru Purnima Speech, Essay In Hindi: यहां देखें गुरु पूर्णिमा पर निबंध

Guru Purnima Speech, Essay In Hindi: गुरु के बिना इस जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। गुरु का स्थान ईश्वर और माता पिता से भी ऊपर रखा गया है। गुरु ही मुनुष्य को सफलता की बुलंदियों तक (Guru Purnima Essay In Hindi) पहुंचाते हैं। जिस प्रकार एक सुनार सोने को तपाकर उसे गहने का आकार देता है, ठीक उसी प्रकार एक गुरु भी अपने शिष्य के जीवन को मूल्यवान (Guru Purnima Nibandh) बनाता है। उसे सही गलत को परखने का हुनर (Guru Purnima Essay) सिखाता है।

कहा जाता है कि एक बच्चे की पहली गुरु मां होती है, जो हमें इस संसार से अवगत (Guru Purnima Speech In Hindi) कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर गुरु होते हैं जो हमें ज्ञान व भगवान की प्राप्ति का मार्ग बताते हैं।

Guru Purnima 2024 Date: कब है गुरु पूर्णिमाइस बार गुरु पूर्णिमा कल यानी 21 जुलाई 2024, रविवार को है। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष के दिन गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। इस खास मौके पर लोग स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक व सामाजिक संस्थानों में तमाम तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है। वहीं कई बार परीक्षा व स्कूल टेस्ट में गुरु पूर्णिमा पर निबंध लिखने के लिए भी आ जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए गुरु पूर्णिमा पर शानदार निबंध लेकर आए हैं।

Guru Purnima Essay In Hindi: कैसे लिखें गुरु पूर्णिमा पर निबंधयदि आप आप गुरु पूर्णिमा पर निबंध लिखने जा रहे हैं तो सबसे पहले ध्यान रखें कि निबंध ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए। इसे सीमित शब्दों में ही लिखें। साथ ही इस दौरान गुरु पूर्णिमा के महत्व व इतिहास का जिक्र करना ना भूलें। वहीं यदि आप चाहते हैं कि आपका निबंध पढ़ने वाले की आंखें पन्ने से हटने का नाम ना लें तो निबंध की शुरुआत गुरु पर किसी शानदार दोहे या कविता से करें।

  • गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष। गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मिटै न दोष।।
  • गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरू देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम:।
End Of Feed