Guruji Credit Card Scheme: हायर एजुकेशन के लिए मात्र 4 फीसदी ब्याज पर मिलेगा 15 लाख तक का पैसा, जानें क्या है 'गुरुजी क्रेडिट कार्ड'

Guruji Credit Card Scheme Jharkhand: झारखंड में 'गुरुजी क्रेडिट कार्ड' लॉन्च किया गया है, इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हायर एजुकेशन के लिए मात्र 4 फीसदी पर ब्याज मिल सकेगा। इसके तहत 15 लाख तक का कर्ज उठाया जा सकेगा।

Guruji Credit Card Scheme

गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम हुई लॉन्च

तस्वीर साभार : IANS

Guruji Credit Card Scheme Jharkhand: झारखंड में 'गुरुजी क्रेडिट कार्ड' लॉन्च किया गया है, इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हायर एजुकेशन के लिए मात्र 4 फीसदी पर ब्याज मिल सकेगा। यह स्कीम केवल झारखंड राज्य के छात्रों के लिए होगा। इसके तहत 15 लाख तक का कर्ज उठाया जा सकेगा। गुरुजी क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को दिए जाने वाले एजुकेशन लोन में बैंक किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लेंगे।

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

झारखंड सरकार ने राज्य के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए 4 फीसदी के साधारण ब्याज पर 15 लाख रुपए तक के ऋण देने की योजना सोमवार को लॉन्च कर दी। इसका नाम 'गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' योजना रखा गया है।

मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना

इसके अलावा तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को 15 से लेकर 30 हजार रुपए सालाना आर्थिक मदद के लिए 'मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना' की भी शुरुआत की गई है।

1,200 विद्यार्थियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड सौंपा गया

सीएम चंपई सोरेन ने रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में दोनों योजनाओं की लॉन्चिंग की। उन्होंने 1,200 विद्यार्थियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड सौंपा। इसके अलावा 900 छात्राओं को मांकी मुंडा छात्रवृति योजना की पहली किस्त की राशि भेजी गई।

नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस

सीएम ने इस मौके पर कहा कि क्रेडिट कार्ड की योजना के आने के बाद झारखंड के गरीब बच्चे-बच्चियों को पढ़ाई के लिए पैसे की चिंता नहीं करनी है। गुरुजी क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को दिए जाने वाले एजुकेशन लोन में बैंक किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लेंगे। ऋण 15 सालों में वापस की जा सकेगी। इसके लिए छात्रों या उनके अभिभावकों को कोई जमानत या गारंटी नहीं जमा करनी पड़ेगी। इस योजना का लाभ किसी भी आय वर्ग के छात्र-छात्रा उठा सकेंगे।

इसी तरह मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्राओं को डिप्लोमा स्तरीय कोर्स के लिए प्रतिवर्ष 15 हज़ार रुपए, बीटेक कोर्स के लिए प्रतिवर्ष 30 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना की लॉन्चिंग के मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता और बादल भी उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited