Happy New Year Drawing 2025: स्कूल में हैप्पी न्यू ईयर पर बनाएं ऐसी ड्राइंग, क्लास में हर कोई करेगा वाहवाही
Happy New Year 2025 Drawing for school kids, Nav Varsh Ki Drawing, Naya saal Mubarak ho Drawing: नए साल पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजे जाते हैं। वहीं स्कूलों में नए साल पर ड्राइंग प्रतियोगिताएं होती हैं। आज हम आपके लिए लाए हैप्पी न्यू ईयर ड्राइंग जिन्हें बनाकर आप क्लास में हीरो बन सकते हैं।
Happy New Year 2025 Drawing
Happy New Year Drawing 2025 for school kids, Nav Varsh Ki Drawing, Naya saal Mubarak ho Drawing: नववर्ष 2025 का आगाज हो रहा है और हम सब एक नए वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं। नए साल के इस अवसर पर सभी एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोलकर बधाई संदेश (Happy New Year 2025 Wishes) भेजते हैं। वहीं स्कूलों में नए साल के अवसर पर ड्राइंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। स्कूलों में न्यू ईयर के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी किए जाते हैं। आज हम आपके लिए लाए हैप्पी न्यू ईयर ड्राइंग (Happy New Year Drawing) जिन्हें बनाकर आप क्लास में हीरो बन सकते हैं। रंगों के साथ आप इन न्यू ईयर ड्राइंग को बना सकते हैं और सभी का दिल जीत सकते हैं।
बता दें कि अंग्रेजी महीनों की शुरुआत जनवरी से होती है और दिसंबर आखिरी महीना होता है। यही वजह है कि पहली जनवरी को दुनिया नया साल मनाती है। कामकाज में अंग्रेजी कैलेंडर ही फॉलो किया जाता है। हालांकि स्कूलों में सत्र अप्रैल से मार्च तक रहता है। जो स्कूल एक जनवरी के दिन खुलेंगे उनके छात्र कला के जरिए नववर्ष मना सकते हैं। हैप्पी न्यू ईयर ड्राइंग (Happy New Year Drawing) बनाकर आप क्लास में हीरो बन सकते हैं।
Happy New Year Drawing 2025
Happy New Year Drawing 2025: हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Year Drawing for school
Happy New Year Drawing for school: नया साल मुबारक हो
Happy New Year 2025 Drawing Poster
Happy New Year 2025 Drawing Poster: हैप्पी न्यू ईयर पोस्टर
Happy New Year Drawing
Happy New Year Drawing: नववर्ष 2025 मंगलमय हो
Happy New Year 2025 Drawing
Happy New Year 2025 Drawing: ड्राइंग के साथ लिखें कविता
आज हम आपको डॉ. कुमार विश्वास की नववर्ष की कविता बता रहे हैं जिसका अर्थ गहरा है। डॉ. कुमार विश्वास की ये कविता काफी फेमस है और मंच पर इसकी काफी फरमाहिश होती है। "इस साल न हो पुर-नम आँखें, इस साल न वो खामोशी हो, इस साल न दिल को दहलाने वाली बेबस-बेहोशी हो, इस साल मुहब्बत की दुनिया में, दिल-दिमाग की आँखें हों, इस साल हमारे हाथों में आकाश चूमती पाँखें हों।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited