Happy New Year Sanskrit Shlok For Students: विद्या ददाति विनयं...स्टूडेंट्स नववर्ष पर गांठ बांध लें ये 7 संस्कृत के श्लोक
Happy New Year 2025 Sanskrit Shlok, Quotes For Students: नया साल नई खुशियां, नई उमंग और नया उत्साह लेकर (Happy New Year 2025 Sanskrit Shlok) आया है। ऐसे में इस खास मौके पर यहां हम छात्रों के लिए संस्कृत के शानदार श्लोक लेकर आए हैं। इसे आप अपने जीवन में गांठ बांधकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
Happy New Year 2025 Sanskrit Shlok, Quotes
Happy New Year 2025 Sanskrit Shlok, Quotes For Students: नये साल 2025 का आगमन हो चुका है। नये साल में हम नई ऊर्जा के साथ चलने को (Happy New Year Sanskrit Shlok) तैयार हैं। हर किसी के मन में एक नई उमंग, नया उत्साह और रोमांच देखने को मिल (Sanskrit Shlok For Students) रहा है। बीते वर्ष जो आपकी ख्वाहिश और लक्ष्य अधूरा रह गया है इस वर्ष आप कड़ी मेहनत व संघर्ष से पूर्ण कर (Sanskrit Quotes For Students) सकते हैं। इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दे (Sanskrit Shlok On Education) रहे हैं। छात्र अपने शिक्षकों, गुरुजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं और ग्रीटिंग कार्ड भेजकर (Sanskrit Shlok Text) रहे हैं। ऐसे में यहां हम नये साल के अवसर पर छात्रों के लिए संस्कृत श्लोक और कोट्स लेकर आए हैं। इन कोट्स को आप गांठ बांधकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प ले सकते हैं।
Happy New Year Sanskrit Shlok, Quotes For Students
अयं निजः परो वेति गणना लघुचेतसाम्। उदारचरितानां तु वसुधैवकुटम्बकम्॥
Happy New Year Sanskrit Shlok
सुलभा: पुरुषा: राजन् सततं प्रियवादिन: । अप्रियस्य तु पथ्यस्य वक्ता श्रोता च दुर्लभ:।।
उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः । न हि सुप्तस्य सिंहस्य प्रविशन्ति मुखे मृगाः ॥
Sanskrit Shlok For Students
लसस्य कुतो विद्या अविद्यस्य कुतो धनम् । अधनस्य कुतो मित्रम् अमित्रस्य कुतो सुखम् ॥
Sanskrit Shlok On Education
विद्यां ददाति विनयं विनयाद् याति पात्रताम् । पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात् धर्मं ततः सुखम् ॥
Happy New Year Sanskrit Quotes
इन्द्रियाणि पराण्याहुरिन्द्रियेभ्यः परं मनः। मनसस्तु परा बुद्धिर्यो बुद्धेः परतस्तु सः॥
विद्यां ददाति विनयं विनयाद् याति पात्रताम् । पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात् धर्मं ततः सुखम् ॥
Happy New Year Sanskrit Shlok Text
मूर्खस्य पञ्च चिह्नानि गर्वो दुर्वचनं मुखे । हठी चैव विषादी च परोक्तं नैव मन्यते ॥
श्लोकार्धेन प्रवक्ष्यामि यदुक्तं ग्रन्थकोटिभिः । परोपकारः पुण्याय पापाय परपीडनम् ॥
नये साल के अवसर पर छात्र इन श्लोक को गांठ बांधकर सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited