Happy New Year Greeting Cards 2024: शांति का पढ़ाया पाठ...इन ग्रीटिंग कार्ड्स के जरिए शिक्षकों को दें नववर्ष की शुभकामनाएं
Happy New Year Greeting Cards 2024 For Teachers: नया साल दस्तक देने के लिए तैयार है। यहां हम आपके लिए न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड्स लेकर आए हैं, इसे आप अपने टीचर्स, प्रोफेसर को भेज नववर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy New Year Greeting Cards 2024: यहां डाउनलोड करें हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड्स
Happy New Year Greeting Cards 2024 For Teachers: नये साल का जश्न कुछ ही देर में शुरू होने (Happy New Year Greeting Cards 2024) वाला है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल का पहला महीना जनवरी से आरंभ (Happy New Year Greeting Cards) होता है। साल का पहला दिन सभी के लिए बेहद खास रहने वाला है। क्यों इस दिन शुभ और मंगलकारी आयुष्मान योग लग रहा है। कामना है कि नया वर्ष आपके लिए नई खुशियों का पैगाम लेकर आए। नये साल के जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए लोग बिल्कुल तैयार हैं। ऐसे में लोग अपनों को लगातार शानदार विशेज कोट्स भेजकर न्यू ईयर की बधाई दे रहे हैं। साथ ही छात्र अपने टीचर्स को ग्रीटिंग्स भेजकर नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड्स लेकर आए हैं। इसे आप अपने शिक्षकों को भेज नये साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy New Year Greeting Cards 2024शांति का पढ़ाया पाठ
अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
आपने सिखाया हमें
नफरत पर विजय हैं प्यार।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year Greeting Cardsअज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई,
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है।
Happy New Year 2024
Happy New Year Greeting Cards For Teachersशिक्षक से बड़ा कोई वरदान नहीं,
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं।
Happy New Year 2024
Happy New Year Greeting Cards For Professorशिक्षक से बड़ा कोई वरदान नहीं,
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं।
Happy New Year 2024
नए साल की बधाई हो आपको गुरुजी
आप हो सबसे महान,
दुआ करता हूँ ईश्वर से
वो पुरे कर दें आपके सारे अरमान।
Happy New Year 2024
सूरज की तरह चमके आपकी जिंदगी
और सितारों की तरह आंगन झिलमिलाएं,
मुबारक हो आपको नए वर्ष की
आप ऐसे हजारों नववर्ष मनाएं।।
गुरू बिना ज्ञान कहाँ
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
नए वर्ष की मंगलकामनायें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited