Happy New Year 2024 Hindi Quotes For Students: गुरुवर के चरणों में..न्यू ईयर विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी के जरिए गुरुजनों को दें नववर्ष की बधाई

Happy New Year 2024 Wishes images, quotes, status, messages, shayari in Hindi: नये साल की शुरुआत हो गई है। यहां हम आपके लिए न्यू ईयर विशेज, इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज लेकर आए हैं। इसे आप अपने टीचर्स, प्रोफेसर को भेज नववर्ष की बधाई दे सकते हैं। यहां से भेजें न्यू ईयर विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज, ग्रीटिंग्स

Happy New Year 2023 Wishes images, quotes, status, Greetings, Cards, messages, shayari in Hindi

Happy New Year 2023 Hindi Wishes images, quotes: इन शानदार विशेज, कोट्स के जरिए दें न्यू ईयर की बधाई

Happy New Year 2024 Wishes images, quotes, status, Greetings, Cards, messages, shayari in Hindi: नये साल में की शुरुआत (Happy New Year Wishes In Hindi) हो गई है। कल से साल, महीना तारीख व कैलेंडर सब बदल जाएगा। नये साल का स्वागत करने के लिए लोग तैयार हैं। नववर्ष के स्वागत की खुशियों को अपने शब्दों में बयां करना (Happy New Year Wishes For Teachers) मुश्किल है। हर कोई नये साल का स्वागत करने के लिए तैयार है। कामना है कि नववर्ष आपके लिए नई खुशियां लेकर आए। आपके सभी सपने साकार हों।

नववर्ष के खास मौके पर लोग अपने दोस्तों सगे संबंधियों व रिश्तेदारों को शानदार विशेज, इमेजेस, कोट्स, शायरी, ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, फोटोज, वॉलपेपर्स भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए न्यू ईयर विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, मैसेजेस, फोटोज, ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स लेकर आए हैं। इसे आप अपने शिक्षकों व छात्रों को भेज नये साल की बधाई व शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy New Year Wishes, Images, Quotes, Messages, Greetingsशांति का पढ़ाया पाठ

अज्ञानता का मिटाया अंधकार,

आपने सिखाया हमें

नफरत पर विजय हैं प्यार।

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year Wishes For Teachersगुरु है तो सफल जीवन है,

गुरु को है मेरा वंदन,

उनके चरणों की धूल भी होती है चंदन।

Happy New Year 2024

Happy New Year Wishes For Teachers In Hindiशिक्षक से बड़ा कोई वरदान नहीं,

गुरु का आशीर्वाद मिले,

इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं।

Happy New Year Best Wishes For Teachersजो बनाये हमें इंसान और

दे सही गलत की पहचान।

देश के उन निर्माताओं को,

हम करते हैं नववर्ष पर शत-शत प्रणाम।

Happy New Year Quotes For Teachersकरे भविष्य के तैयार

दे ज्ञान का भंडार,

नववर्ष 2024 की बधाई सब गुरुओं को

उनका कृतज्ञ है अपार।

Happy New Year Quotes For Teachers In Hindiअज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई,

गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई,

गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है।

Happy New Year 2024

Happy New Year Card For Teachersगुरु करा दे पूरा हर अरमान,

महान ऐसे जानवर को बना दे इंसान,

सलाम गुरु की महिमा को

जो भर देते है मुर्दे में भी जान।

Happy new year to my favourite teacher

Happy New Year Shayari For Teachersसूरज की तरह चमके आपकी जिंदगी

और सितारों की तरह आंगन झिलमिलाएं,

मुबारक हो आपको नए वर्ष की

आप ऐसे हजारों नववर्ष मनाएं।

Happy New Year Shayari For Teachers In Hindiस्कूल की वो बातें,

खट्टी मीठी सी शरारतें,

बहुत याद आते है वे दिन

नमन मेरा सब गुरुओं को

सदा अनुसरण करूं

जो आपने बताई बातें।

Happy New Year 2024

Happy New Year Cards For Teacherगुरू बिना ज्ञान कहाँ

उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,

गुरू ने दी शिक्षा जहाँ

उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

नए वर्ष की मंगलकामनायें

happy new year 2024

Happy New Year Images For Teacherजिस तरह माँ बिना परिवार अधूरा,

उसी तरह गुरु बिना ज्ञान अधूरा।

गुरु से ही होता है जीवन पूरा।

happy new year 2024

Happy New Year Wishes In Hindiअगर अच्छे शिक्षक न हो लाइफ में

तो फीका रहता है जीवन का रंग,

शिक्षक ही भरता है जीवन में खुशियां और उमंग।

happy new year 2024

Happy New Year 2024 Wishesसत्य का पाठ जो पढ़ाएं

वही सच्चा गुरू कहलाये,

जो ज्ञान से जीवन को सफल बनाये

वही सच्चा गुरू कहलाये।

happy new year 2024

Happy New Year Quotes In Hindiआने वाले साल का हर दिन आपके लिए खुशी और उत्साह लेकर आएं,

आपको 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy New Year Shayari In Hindiअक्षर-अक्षर पढ़ाकर ज्ञानार्जन कराते है,

जीवन के अँधेरे को रोशनी बनाते है

ऐसे ही वो गुरु नहीं कहलाते है।

Happy New Year 2024

Good Morning Happy New Yearदीया हो आप जीवन का,

सदा यूं ही जलते रहना,

खुश रहकर जिंदगी में,

सदा यूं ही संग चलते रहना।

हैप्पी न्यू ईयर गुरूजी

Happy New Year 2024 Images/Photos/Wallpapersदेश का नया सवेरा होने को आया है,

आज नववर्ष का दिन आया है।

बधाई हो नववर्ष की उनको जो बच्चों के जीवन में सवेरा लाया है।

Happy New Year Ka Reply Kaise deजिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान

जो करता है वीरों का निर्माण,

जो बनाता है इंसान को इंसान

ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।

Have a Great New Year

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited