National Anthem Lyrics in Hindi: भारतवर्ष की गौरवगाथा है राष्ट्रगान जन-गण-मन, यहां पढ़िए नेशनल एंथम के लिरिक्स हिंदी में
National Anthem Lyrics in Hindi: 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान होता है। राष्ट्रगान जन-गण-मन भारत की आजादी का एक अहम हिस्सा है। इससे देश की पहचान जुड़ी हुई है। यहां पढ़िए नेशनल एंथम के लिरिक्स हिंदी में-
Happy Republic Day 2024 National Anthem lyrics
National Anthem lyrics in hindi : राष्ट्रगान जन-गण-मन भारत की आजादी का एक अहम हिस्सा है। इससे देश की पहचान जुड़ी हुई है। 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था। 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान होता है। राष्ट्रगान को रबिन्द्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) ने लिखा था। इसे गणतंत्र दिवस समेत अन्य विशेष अवसरों पर बजाया जाता है। संविधान ने इसे 24 जनवरी 1950 को राष्ट्रगान (National Anthem in Hindi) के रूप में स्वीकार किया था। यहां पढ़िए नेशनल एंथम के लिरिक्स हिंदी में-
National Anthem lyrics in hindi
जन गण मन अधिनायक जय हे
भारत भाग्य विधाता।
पंजाब सिन्ध गुजरात मराठा
द्रविड़ उत्कल बंग।
विंध्य हिमाचल यमुना गंगा
उच्छल जलधि तरंग।
तव शुभ नामे जागे
तव शुभ आशीष मागे।
गाहे तव जयगाथा।
जन गण मंगलदायक जय हे
भारत भाग्य विधाता।
जय हे, जय हे, जय हे
जय जय जय जय हे॥
राष्ट्र्रगान से जुड़ी कुछ और बातें भी बेहद दिलचस्प है, जिसे हर भारतीय को जानना चाहिए।
- देश के राष्ट्र्रगान जन गण मन को पहली बार साल 1911 में कोलकाता में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में गाया गया था।
- राष्ट्रगान को पूरा गाने में 52 सेकेंड का समय लगता हैए जबकि इसके संस्करण को चलाने की अवधि लगभग 20 सेकंड है।
- राष्ट्रगान को रवींद्रनाथ टैगोर ने न सिर्फ लिखा बल्कि उन्होंने इसे गाया भी था। इसमें 5 पद हैं।
- राष्ट्रगान को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से जिले मदनपिल्लै में गाया गया था।
- राष्ट्रगान को गाते समय सावधान की अवस्था में खड़े होना चाहिए. नियमों का पालन न करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited