Teachers Day Inspirational Quotes: टीचर्स डे पर जरूर पढ़ें प्रेरणा से भरे यह कोट्स, बदल जाएगी जिंदगी

Teachers Day Inspirational and Motivational Quotes in Hindi for Students: शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वे एक महान शिक्षक के अलावा दार्शनिक, विद्वान, आदर्श शिक्षक और राजनीतिज्ञ भी थे। शिक्षक दिवस 2024 के अवसर पर पढ़ें प्रेरणा से भरे कोट्स

Teachers Day Inspirational Quotes

टीचर्स डे शिक्षक दिवस पर प्रेरणा से भरे कोट्स

Teachers Day Inspirational Quotes in Hindi for Students: शिक्षक दिवस पूरे भारत में हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन दार्शनिक, विद्वान, आदर्श शिक्षक और राजनीतिज्ञ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी मनाई जाती है। (Teachers Day Inspirational Quotes in Hindi) डॉ. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। उन्होंने अपना जीवन शिक्षा और देश के युवाओं को आकार देने के लिए समर्पित कर दिया और शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है। (Teachers Day Inspirational Quotes for Students) उन्होंने ही छात्रों के एक समूह को, जो उनका जन्मदिन मनाने के लिए उत्सुक थे, शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया था, इसलिए 1962 से ही भारत भर के स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और देश के उन सभी शिक्षकों को श्रद्धांजलि देते हुए इस दिन को मनाते हैं जो छात्रों को सीखने में मदद करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

Read More - Khan Sir Success Story: पेंसिल खरीदने के लिए नहीं था पैसा, अंदाज-ए-बयां ऐसा कि बन गए सबके फेवरेट सर

Read More - Teachers Day Special: एक अच्छा टीचर कौन? Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने दिया दिलचस्प जवाब

Read More - Happy Teachers Day: शिक्षक दिवस पर इन 10 लाइन में दें सबसे सटीक व छोटा भाषण, मुरीद हो जाएगी सभा

Teachers Day Inspirational Quotes in Hindi

  • गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरुवनमः जिसका अर्थ है — गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं।
  • जिंदगी का अनमोल खजाना ही यही है कि आपको जिंदगी का मतलब समझाने के लिए हर मोड़ पर एक नया गुरू मिला है। – मयंक विश्नोई

Teachers Day Best Quotes

  • शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता और भविष्य को आकार देता है। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखेंगे तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा। - एपीजे अब्दुल कलाम
  • आप में सीखने की कितनी ललक है, यही निर्धारित करता है कि अपने गुरु के प्रति आप कितना समर्पित हैं। – मयंक विश्नोई

Teachers Day Famous Quotes

  • यदि देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुंदर मन वाला बनाना है, तो मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि तीन प्रमुख सामाजिक सदस्य हैं जो ये कर सकते है – वे है पिता, मां और शिक्षक - अब्दुल कलाम
  • गुरु के दिखाए मार्ग पर यदि आप पूरी तरह से समर्पित होते हैं, तो यक़ीनन कोई आपको नहीं हरा सकता, कोई भी नहीं। – मयंक विश्नोई

Teachers Day Positive Quotes

  • “राष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ दिमाग कक्षा की आखिरी बेंच पर पाए जा सकते हैं.” - अब्दुल कलाम
  • ज्ञान एक ऐसा अनमोल खजाना है, जो न कभी नष्ट किया जा सकता है और न ही कभी जिसको लूटा जा सकता है। – मयंक विश्नोई

Teachers Day Powerful Quotes

एक अच्छा शिक्षक रिजल्ट के लिए नहीं, बल्कि कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिए छात्र को शाबासी व बधाई देता है। —सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार

आप में सीखने की कितनी ललक है, यही निर्धारित करता है कि अपने गुरु के प्रति आप कितना समर्पित हैं। — मयंक विश्नोई

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited