Happy Teacher's Day Quotes: टीचर्स के प्रति सम्मान का भाव जगाते हैं ये कोट्स, इन स्लोगन के साथ करें गुरुओं का सम्मान
Happy Teacher's Day Quotes for Class Teacher, Principal, Teacher's Day Quotes in Hindi, English for Kids: भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर हम आपके लिए लाए हैं ऐसे कोट्स और स्लोगन जो टीचर्स के प्रति सम्मान का भाव जगाते हैं। इन कोट्स में कही गई महान बातों को आप अपने जीवन में भी उतारेंगे तो सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा।
Happy Teachers Day Quotes in Hindi for Students
Happy Teacher's Day Quotes for Class Teacher, Principal, Teacher's Day Quotes in Hindi, English for Kids: विश्व के कुछ देशों में शिक्षकों को समर्पित एक दिन तय किया गया है। यह दिन टीचर्स को विशेष सम्मान देने के लिये होता है। भारत में शिक्षक दिवस 05 सितंबर को मनाया जाता है। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (dr sarvepalli radhakrishnan birthday) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। शिक्षक दिवस के अवसर पर हम आपके लिए लाए हैं ऐसे कोट्स और स्लोगन जो टीचर्स के प्रति सम्मान का भाव जगाते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने क्लास टीचर, प्रिसिंपल को ये कोट्स भेजकर या कार्ड पर ये कोट्स (Teachers day Quotes in Hindi for Students) लिखकर भेंट कर सकते हैं। इन कोट्स में कही गई महान बातों को आप अपने जीवन में भी उतारेंगे तो सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा।
Teachers Day Speech for Kids ! Teachers Day Per Best Lines ! Teachers Day Per Bhashan
Teacher's Day Quotes by Sarvepalli Radhakrishnan and APJ Abdul Kalam
'शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता और भविष्य को आकार देता है। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखेंगे तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा।' - एपीजे अब्दुल कलाम
'सच्चा शिक्षक वो होता है जो हमें अपने बारे में सोचने के लिए मदद करे' - डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
'हमें याद रखना चाहिए कि एक किताब, एक कलम, एक बच्चा और एक शिक्षक पूरी दुनिया बदल सकते हैं' - मलाला युसुफज़ई
Teacher's Day Quotes in Hindi From Students
'शिक्षक एक ऐसा इंसान है जो जीवित रहने और सीखने के लिए उत्सुक अन्य मनुष्यों को ज्ञान प्रदान करता है' – गॉर्डन ब्राउन
'एक महान शिक्षक एक महान कलाकार होता है'- राल्फ वाल्डो इमर्सन
'शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं' - नेल्सन मंडेला
Teacher's Day Quotes in Hindi For Teachers
'मैं कोई शिक्षक नहीं हूं, बस एक साथी यात्री हूं जिससे तुमने राह पूछी है।' - जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
'एक अच्छे शिक्षक की कसौटी यह नहीं है कि वह अपने विद्यार्थियों से कितने प्रश्न पूछ सकता है जिनका वे तुरंत उत्तर देंगे, बल्कि यह है कि वह उन्हें कितने प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करता है जिनका उत्तर देना उसके लिए कठिन होता है।' - एलिस वेलिंग्टन रॉलिन्स
Teacher's Day Quotes For Students
'मैं वैसे ही पढ़ाता हूं, जैसे मैं चाहता था कि मुझे पढ़ाया जाए।' - सलमान खान (खान एकेडेमी)
'रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में आनंद जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है' - अल्बर्ट आइंस्टाइन
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited