Hariyali Teej Poems: हरियाली तीज पर स्कूल में सुनाएं ये शानदार कविताएं, तालियों से गूंज उठेगा हॉल
Hariyali Teej 2024 Poems in Hindi for School Assembly: स्कूलों में हरियाली तीज के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। ऐसे में आप स्कूल एसेंबली में हरियाली तीज पर कविता (Hariyali Teej Poem) सुनाकर सभी का दिल जीत सकते हैं।
Hariyali Teej 2024 Poems in Hindi
Hariyali Teej 2024 Poems in Hindi for School Assembly: सनातन धर्म में हरियाली तीज का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण (Happy Hariyali Teej) होती हैं। इस दिन हरे रंग का विशेष महत्व है। यही कारण है कि, इस दिन महिलाएं हरी साड़ी और चूड़ियां पहनती हैं। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत (Happy Hariyali Teej) रखती हैं। इस दिन पेड़ पर झूला डाला जाता है और लोकगीत का आयोजन किया जाता है। स्कूलों में भी हरियाली तीज के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। ऐसे में आप स्कूल एसेंबली में हरियाली तीज पर कविता (Hariyali Teej Poem) सुनाकर सभी का दिल जीत सकते हैं।
Hariyali Teej Essay In Hindi: हरियाली तीज पर ऐसे लिखें निबंध, मिलेंगे शत प्रतिशत मार्क्स
Poems on Hariyali Teej in hindi
हरियाली तीज का त्योहार
हरियाली तीज का त्योहार,
लेकर आए खुशियों की बहार।
शिव-गौरी की पूजा हम करें,
जीवन में प्रेम का संचार करें।
सावन की हरियाली में,
तीज का त्योहार है।
सुहागिनों के लिए,
ये खुशी का आधार है।
शिव-गौरी का व्रत है पावन,
तीज पर हर दिल है भावन।
पति की लंबी उम्र की चाह,
सुहागिनों के दिल की आह।
Hariyali Teej Poems in hindi
व्रत का संकल्प
व्रत का संकल्प है अटल,
हरियाली तीज का बल।
पति की दीर्घायु की कामना,
तीज पर होती है आराधना।
हरियाली और खुशहाली,
तीज पर मिलती है प्यारी।
नृत्य-गीत और हंसी ठिठोली,
तीज पर ये सब करते खेल।
Hariyali Teej Ki Kavita
प्रेम और समर्पण की कथा
प्रेम और समर्पण की कथा,
हरियाली तीज की रचना।
पतिव्रताओं का यह पर्व,
लाता है खुशियों का गर्व।
तीज की रात है प्यारी,
चूड़ियां खनकती हैं भारी।
मेंहदी के रंग में रंगी,
हर नारी की दुनिया बंधी।
स्वर्णिम सपने संजोए,
हरियाली तीज मनाएं।
सजीव हो जाएं अरमान,
तीज पर ये करे वरदान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited