Haryana 10th, 12th Open Exam 2023: जारी हुआ हरियाणा बोर्ड ओपन एग्जाम शेड्यूल, जानें कब से होगी परीक्षा

Haryana Board Open Exam 2023, BSEH Class 10th 12th Open Exam Schedule 2023: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं ओपन एग्जाम का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आज जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से परीक्षा का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।

Haryana 10th, 12th Open Exam 2023

Haryana 10th, 12th Open Exam 2023

Haryana Board Open Exam 2023, BSEH Class 10th 12th Open Exam Schedule 2023: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन, हरियाणा (BSEH) ने ओपन एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर परीक्षा का टाइम टेबल (Haryana Board Class 10th 12th Open Exam Date 2023) चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी हरियाणा बोर्ड ओपन एग्जाम शेड्यूल 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

Haryana Board Open Exam 2023: कब होगी 10वीं व 12वीं परीक्षा

शेड्यूल के अनुसार, हरियाणा बोर्ड 10वीं ओपन परीक्षा 20 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 20 अक्टूबर से शुरू होगी और 8 नवंबर को समाप्त होगी। हरियाणा बोर्ड ओपन परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक शिफ्ट में किया जाएगा।

BSEB 10th 12th Open Exam 2023: इस विषय से शुरू होगी परीक्षा

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा मैथ्स विषय से शुरू होगी और संस्कृत, उर्दू, संस्कृत व्याकरण, आईटी, गृह विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान आदि विषयों के साथ समाप्त होगी। जबकि, कक्षा 12वीं परीक्षा की शुरुआत भूगोल विषय से होगी। स्टूडेंट् स बोर्ड की वेबसाइट से इन स्टेप्स में एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

Haryana Board Open Exam Schedule 2023 Direct Link

How to Download Haryana Board Open Exam Schedule 2023

  • हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • फिर हरियाणा बोर्ड ओपन एग्जाम डेटशीट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने टाइम टेबल का एक पीडीएफ खुल जाएगा।
  • स्टूडेंट्स इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Haryana Board Open Exam 2023: बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश

हरियाणा बोर्ड ओपन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी तय समय के अंदर जारी कर दिया जाएगा। बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। ध्यान रहे कि परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर और मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है। बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited