Haryana Board Re-Exam Date 2024: जारी हुई हरियाणा बोर्ड 10वीं व 12वीं री-एग्जाम डेट, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा

Haryana Board Re Exam Date 2024: इस साल हरियाणा बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5.25 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें, कक्षा 10वीं परीक्षा में 3.03 लाख और 12वीं परीक्षा में 2.21 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुऐ।

Haryana Board Re-Exam Date 2024

Haryana Board Re-Exam Date 2024

Haryana Board Re Exam Date 2024, HBSE Haryana Board Class 10th 12th Re-Exam 2024: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की रद्द हुई परीक्षा की नई तारीख (Haryana Board 10th 12th Re-Exam 2024 Date) का ऐलान आज यानी 13 अप्रैल को कर दिया है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स की परीक्षा रद्द हुई थी, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी नोटिस डाउनलोड क सकते हैं।

HBSE 10th 12th Re-Exam 2024 Date: इस तारीख को होगा री-एग्जाम

हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 'सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च 2024 के लिए विद्यालय कोड 20016-रा.व.मा.वि. बाडेड फिरोजपुर झिरका, नूंह एवं 20575 रा.व.मा.वि. उडाका नूंह के अंग्रेजी (कोर) व इतिहास विषय की पूर्व में रद्द की गई परीक्षाओं का पुन: आयोजन अब 16 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक किया जा रहा है। संबंधित विद्यालयों को ईमेल व फोन पर इसकी जानकारी दे दी है।'

Haryana Board Re Exam Date 2024 OUT: Check HereHaryana Board 10th 12th Exam 2024: नकल की वजह से रद्द हुई परीक्षा

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक हुई। इस दौरान हरियाणा के नूंह में अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स पर नकल की वजह से 10वीं व 12वीं परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जिसका आयोजन अब दोबारा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: कब जारी होगा मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं, 8वीं, 10वीं और12वीं का रिजल्ट

HBSE Class 10th 12th Exam 2024: लाखों स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन

इस साल हरियाणा बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5.25 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें, कक्षा 10वीं परीक्षा में 3.03 लाख और 12वीं परीक्षा में 2.21 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुऐ। ध्यान रहे कि परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited