Haryana CET 2023 Notification: जारी हुआ नोटिफिकेशन, hssc.gov.in पर ग्रुप सी की हजारों भर्ती

Haryana CET 2023 Notification: हरियाणा सीईटी को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन वेबसाइट hssc.gov.in की मदद से जारी किया जा चुका है। कुल मिलाकर 31,529 पदों को लेकर यह भर्ती की जानी है और इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट अधिसूचना को उम्मीदवार चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं। यहां जानिए इस नए अपडेट से जुड़ा विवरण यहां देख सकते हैं।

Haryana CET 2023 Notification Out

हरियाणा CET 2023 नोटिफिकेशन जारी

Haryana CET 2023 Notification: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एचएसएससी ने मुख्य परीक्षा के लिए सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन को जारी किया है। यह ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए एक भर्ती अभियान है। सरकारी नौकरी अधिसूचना में कुल 31,529 पदों को ऑनलाइन भरा जाना है। इन वैकेंसी को कई अलग-अलग विभागों, बोर्ड, निगम में भरा जाएगा। इसके अलावा नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in की मदद से चेक किया जा सकता है।

हरियाणा सीईटी विज्ञापन 7 मार्च को जारी किया गया है और रजिस्ट्रेशन विंडो 16 मार्च, 2023 को खुलेगी। हरियाणा सीईटी आवेदन करने की लास्ट डेट 5 अप्रैल 2023 रखी गई है। किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवार की ओर से कोई फीस जमा करने की जरूरत नहीं है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 'इन 3,57,562 सीईटी योग्य उम्मीदवारों में से जो एक या एक से ज्यादा पदों के लिए योग्यता पूरी करते हैं, वे आवेदक की पहचान से संबंधित सभी विवरण देते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और योग्यता/अनुभव से संबंधित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। उम्मीदवारों को किसी विशेष पद के लिए एक से ज्यादा बार आवेदन नहीं करना चाहिए। आवेदन अधूरा होने और ऑनलाइन नहीं होने पर आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।'

Haryana CET 2023 Notification Direct Link

कटऑफ डेट पर आवेदक के पास अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता नहीं होने पर भी आवेदन खारिज किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और मूल डॉक्यूमेंट के डेटा में किसी भी स्तर पर असमानता पाए जाने पर इसे रद्द कर दिया जाएगा।

Haryana CET 2022 Recruitment: फॉर्म भरकर ऐसे करें आवेदन

योग्य उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर, व्हाट्स न्यू सेक्शन चेक करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

अपने आप को रजिस्टर करें और लॉग इन कर लें।

लॉग इन के बाद, भर्ती नोटिफिकेशन लिंक चेक करें जोकि 16 मार्च को एक्टिव हो जाएगा।

विवरण जमा करें, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। यहां तक कोई भुगतान नहीं किया जाना चाहिए

विवरण को क्रॉस-चेक करके अपने फॉर्म को जमा करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लें।

आवेदन करने के लिए जरूरी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है। आवेदन करने के पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा, 10+2, डिप्लोमा, कोई भी डिग्री होनी चाहिए। नोटिफिकेशन का लिंक एक्टिव हो जाने के बाद देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited