Haryana DElEd July Result 2024: जारी हुआ हरियाणा D.El.Ed जुलाई परीक्षा का रिजल्ट, यहां से देखें अपना स्कोरकार्ड

Haryana DElEd July Result 2024 Pdf Download: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने आज 27 सितंबर, 2024 को bseh.org.in पर हरियाणा D.El.Ed जुलाई रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है।

हरियाणा डीएलएड जुलाई रिजल्ट 2024 हुए जारी

Haryana DElEd July Result 2024 Pdf Download: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने आज 27 सितंबर, 2024 को हरियाणा D.El.Ed जुलाई रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार D.El.Ed Special/ Mercy Chance/ Re-Appear/ Fresh Exam जुलाई 2024 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे BSEH Official Website bseh.org.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से इन रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। Haryana DElEd July Result 2024 देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिशन वर्ष, रोल नंबर और कैप्चा कोड की आवश्यकता होगी।

Haryana DElEd July Exam 2024 का आयोजन 30 जुलाई से 22 अगस्त, 2024 तक किया गया। Haryana DElEd July Exam 2024 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।

Haryana DElEd July Result 2024 How to Check

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।

End Of Feed