Haryana Diwas: मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में इतना बदला हरियाणा, शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए ये बदलाव

पंजाब (Punjab) राज्य से अलग होकर बने नये राज्य हरियाणा का आज 56वां स्थापना दिवस (56th Foundation Day) है। आइये जानते हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आठ वर्ष के कार्यकाल में हरियाणा में किन किन क्षेत्रों में बदलाव हुए और प्रदेश की तस्वीर बदली।

Haryana Diwas: पंजाब (Punjab) राज्य से अलग होकर बने नये राज्य हरियाणा का आज 56वां स्थापना दिवस (56th Foundation Day) है। 1 नवंबर 1966 को हरियाणा का गठन किया गया था। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत कई देश के कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर हरियाणावासियों को हरियाणा दिवस की बधाई दी है। हरियाणा को फूड बाउल ऑफ इंडिया (Food Bowl of India) और साथ ही कृषि प्रधान क्षेत्र होने की कारण इसे ग्रीन लैंड ऑफ इंडिया (Green Land of India) कहा जाता है। खेती किसानी से लेकर खेलों की जब बात होती है हरियाणा का जिक्र सबसे ऊपर होता है। 26 अक्टूबर 2014 को मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री बने और प्रदेश की राजनीति में भाई-भतीजावाद पर एक ब्रेक लगा। फरीदाबाद में बीजेपी ने जन उत्थान रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम मनोहर लाल खट्टर की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि पिछले आठ साल में खट्टर सरकार ने हरियाणा को बदल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हरियाणा के सीएम की पीठ थपथपा चुके हैं। हरियाणा दिवस के अवसर पर जानते हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आठ वर्ष के कार्यकाल में हरियाणा में किन किन क्षेत्रों में बदलाव हुए और प्रदेश की तस्वीर बदली।

संबंधित खबरें

बजट में युवाओं के लिए थीं ये बात

संबंधित खबरें

हरियाणा के आम बजट में निजी क्षेत्रों में रोजगार के लिए 200 मेले लगाने का लक्ष्य रखा गया था और युवाओं को विदेशों में प्लेसमेंट कराने के लिए हरियाणा विदेश रोजगार प्लेसमेंट सेल स्थापित करने की बात कही। सरकार का लक्ष्य है कि आगामी दो साल में इस सेल के माध्मय से एक लाख से अधिक युवाओं का प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कराया जाएगा। बजट में प्रावधान किया है कि विदेश में नौकरी तलाशने वाले युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं विकास तंत्र तैयार किया जाएगा। सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से बेरोजगार युवाओं की असली संख्या पता लगाई है और इन युवाओं को उद्यमी और रोजगार योग्य बनाने के लिए रणनीति पर काम हो रहा है। रोजगार पोर्टल पर 14574 कर्मचारियों और 27 जॉब एग्रीगेटर्स को जोड़ा गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed