Haryana NEET UG Counselling 2024: जारी हुए हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के रिजल्ट, इस लिंक से चेक करें मेरिट लिस्ट

Haryana NEET UG Counselling 2024 Round 2 Result: हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग ने uhsrugcounselling.com पर राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा - स्नातक (NEET UG) काउंसलिंग 2024 के राउंड 2 के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट और मेरिट लिस्ट की घोषणा कर दी है।

हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 का रिजल्ट जारी (image - canva)

Counselling Haryana NEET UG Counselling 2024 Round 2 Result: हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी गई है। हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग ने uhsrugcounselling.com पर इन रिजल्ट को जारी किया है, उम्मीदवार यहां खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से भी इन रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। बता दें, राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा - स्नातक (NEET UG) काउंसलिंग 2024 के राउंड 2 के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है।

छात्र 29 सितंबर से 5 अक्टूबर, 2024 तक दस्तावेज सत्यापन के बाद अपना प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। कॉलेजों में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर, 2024 है।

यह राउंड राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDS कार्यक्रमों में 85 प्रतिशत राज्य कोटा सीटों पर प्रवेश निर्धारित करता है। Haryana NEET UG Counselling 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uhsrugcounselling.com पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहां से देखें तरीका

End Of Feed