Haryana School Closed: हरियाणा में स्कूल बंद, धारा 144 और फ्री बस सर्विस..., आज लाखों छात्र देंगे CET परीक्षा
Haryana School Closed Due to HSSC Group D exam: HSSC ग्रुप-डी की परीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार ने आज राज्य के 17 जिलों के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। सीईटी परीक्षा की वजह से स्कूल बंदी के अलावा धारा 144 भी लगाई गई है।
Haryana School Closed Due to CET
Haryana School Closed Due to HSSC Group D CET exam: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने 17 जिलों के अधिकारियों को ऑर्डर जारी किया है। ऑर्डर में कहा कहा गया है कि हरियाणा में 21 व 22 अक्टूबर को CET की परीक्षा कराई जाएगी, जिसके लिए इन सभी जिलों में सभी स्कूल बंद रहेंगे। HSSC की ओर से राज्य के इन सभी 17 जिलों में एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा देने हजारों छात्र हर जिले में आएंगे जिसके चलते जाम और यातायात की समस्या बन सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Haryana CET) परीक्षा के दौरान इंतजामों की समीक्षा के लिए बैठक की थी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत गैर-जरूरी आवाजाही बंद रहेगी। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सीईटी परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार की फ्री बस सुविधा देगी।
HSSC Group D Exam: इन 17 जिलों में रहेंगे स्कूल बंद
इनमें पंचकूला, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, हिसार, कैथल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला जिले शामिल हैं। इन जिलों के सभी स्कूल आगामी 21 व 22 अक्टूबर को बंद रहेंगे।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से समूह "डी" पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2023 का आयोजन 21 एवं 22 अक्टूबर 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। सीईटी प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी किये गए हैं। इसके आदेश के चलते हैं हरियाणा के इन 17 जिलों में बच्चों को रविवार के साथ साथ शनिवार को भी छुट्टी मिल रही है। 21 अक्टूबर को शनिवार है और 22 अक्टूबर को रविवार। ऐसे में दो दिन स्कूल बंद रहेंगे।
HSSC Group D Admit Card 2023: दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
एचएसएससी सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का आयोजन 21 एवं 22 अक्टूबर 2023 को दो शिफ्ट में किया जायेगा। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 10 बजे से 11:45 तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 4:45 तक आयोजित की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited