Haryana School Closed: हरियाणा में स्कूल बंद, धारा 144 और फ्री बस सर्विस..., आज लाखों छात्र देंगे CET परीक्षा

Haryana School Closed Due to HSSC Group D exam: HSSC ग्रुप-डी की परीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार ने आज राज्य के 17 जिलों के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। सीईटी परीक्षा की वजह से स्कूल बंदी के अलावा धारा 144 भी लगाई गई है।

Haryana School Closed Due to CET

Haryana School Closed Due to HSSC Group D CET exam: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने 17 जिलों के अधिकारियों को ऑर्डर जारी किया है। ऑर्डर में कहा कहा गया है कि हरियाणा में 21 व 22 अक्टूबर को CET की परीक्षा कराई जाएगी, जिसके लिए इन सभी जिलों में सभी स्कूल बंद रहेंगे। HSSC की ओर से राज्य के इन सभी 17 जिलों में एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा देने हजारों छात्र हर जिले में आएंगे जिसके चलते जाम और यातायात की समस्या बन सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Haryana CET) परीक्षा के दौरान इंतजामों की समीक्षा के लिए बैठक की थी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत गैर-जरूरी आवाजाही बंद रहेगी। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सीईटी परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार की फ्री बस सुविधा देगी।

HSSC Group D Exam: इन 17 जिलों में रहेंगे स्कूल बंद

इनमें पंचकूला, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, हिसार, कैथल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला जिले शामिल हैं। इन जिलों के सभी स्कूल आगामी 21 व 22 अक्टूबर को बंद रहेंगे।

End Of Feed