Haryana School Closed: 21 अक्टूबर को बंद रहेंगे हरियाणा के 17 जिलों के स्कूल, जानें वजह

Haryana School Closed on 21st October Due to HSSC Group D exam: HSSC ग्रुप-डी की परीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार ने 21 अक्टूबर शनिवार को राज्य के 17 जिलों के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।

School Holiday in Haryana

Haryana School Closed on 21st October Due to HSSC Group D exam: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से समूह "डी" पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2023 का आयोजन 21 एवं 22 अक्टूबर 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। सीईटी प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी किये गए हैं। HSSC ग्रुप-डी की परीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार ने 21 अक्टूबर शनिवार को राज्य के 17 जिलों के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके आदेश के चलते हैं हरियाणा के इन 17 जिलों में बच्चों को रविवार के साथ साथ शनिवार को भी छुट्टी मिल रही है। 21 अक्टूबर को शनिवार है और 22 अक्टूबर को रविवार। ऐसे में दो दिन स्कूल बंद रहेंगे।

बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने इसको लेकर सभी 17 जिलों के अधिकारियों को ऑर्डर जारी किया है। ऑर्डर में कहा कहा गया है कि हरियाणा में 21 व 22 अक्टूबर को CET की परीक्षा कराई जाएगी, जिसके लिए इन सभी जिलों में सभी स्कूल बंद रहेंगे। HSSC की ओर से राज्य के इन सभी 17 जिलों में एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा देने हजारों छात्र हर जिले में आएंगे जिसके चलते जाम और यातायात की समस्या बन सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

HSSC Group D Exam: इन 17 जिलों में रहेंगे स्कूल बंद

इनमें पंचकूला, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, हिसार, कैथल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला जिले शामिल हैं। इन जिलों के सभी स्कूल आगामी 21 व 22 अक्टूबर को बंद रहेंगे।

End Of Feed