Haryana School Summer Vacation: 30 जून तक बंद रहेंगे हरियाणा के स्कूल, शिक्षा विभाग ने किया गर्मयों की छुट्टी का ऐलान
Haryana School Summer Vacation, Summer Vacation In Haryana, Faridabad, Gurgaon School: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी व पव्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। यहां कल यानी 28 मई से 30 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
Haryana School Summer Vacation: 30 जून तक बंद रहेंगे हरियाणा के स्कूल
Haryana School Summer Vacation, Summer Vacation In Haryana, Faridabad, Gurgaon School: हरियाणा स्कूल के छात्रों के लिए बिग अपडेट है। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के चलते राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर (Haryana School Summer Vacation)दी है। हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने नोटिस जारी कर प्रदेश के सभी विद्यालयों में 28 मई 2024 से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश का ऐलान कर (Summer Vacation In Haryana) दिया है। शिक्षा विभाग का यह आदेश राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा।
जारी नोटिस में कहा गया है कि दिनांक 28.05.2024 से 30.06.2024 तक ग्रीष्माकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। सभी विद्यालय उक्त समय अवधि के दौरान बंद रहेंग। इसके अतिरिक्त सभी अध्यापक विद्यार्थियों को आज दिनांक 27 मई को ही हॉलिडे होमवर्क देना भी सुनिश्चित करेंगे।
Haryana School Summer Vacation: अब 1 जुलाई को खुलेंगे स्कूलविद्यालय शिक्षा निदेशालय की मानें तो अब 1 जुलाई 2024, सोमवार से पुन: विद्यालय संचालित किया जाएगा। एक बार फिर सूचित किया जाता है कि यह आदेश प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए लागू किया जाएगा।
Summer Vacation In Haryana School: नौतपा ने दिया दस्तकबता दें हरियाणा में नौतपा ने दस्तक दे दिया है। यहां हीटवेव व उमस से लोगों का हाल बेहाल है। बीते दिन राज्य के कई क्षेत्रों में पारे में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। सिरसा में दिन का तापमान 48.4 डिग्री दर्ज किया गया था। इतना ही नहीं प्रदेश में बीते 14 दिन से लगातार तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग की मानें आने वाले दिनों में अभी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited