School Time Changed: इस राज्य में बदला स्कूलों का समय, जानें ​नया नियम कब से होगा लागू

Haryana ​School Time Change: हरियाणा स्कूल के छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। शिक्षा निदेशालय (DoE), हरियाणा ने राज्य भर में स्कूलों के समय में बदलाव किया है। छात्र व अभिवाह​क यहां से देखें स्कूल टाइमिंग को लेकर क्या है नया नियम

School Time Changed

Haryana School Time Change News in Hindi:हरियाणा स्कूल के छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। शिक्षा निदेशालय (DoE), हरियाणा ने राज्य भर में स्कूलों के समय में बदलाव किया है। हालांकि स्कूल की नई टाइमिंग तत्काल प्रभाव से लागू नहीं होगा, मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल में बच्चों के आने का समय प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है, यह बदलाव आने वाली 15 नवंबर से स्कूलों में लागू होगा।

हरियाणा स्कूल के छात्रों के लिए टाइम को रिवाइज्ड कर दिया गया, अब इस नए शिफ्ट के अनुसार, राज्य के स्कूल सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे और दोपहर 3:30 बजे तक बच्चों की छुट्टी हो जाएगी। दूसरी तरफ डबल-शिफ्ट वाले स्कूल दो सेशन सुबह 7:55 बजे से दोपहर 12:30 बजे व दूसरा सेशन दोपहर 12:40 बजे से शाम 5:15 बजे तक संचालित होगा।

क्यों बदले गई स्कूल टाइमिंग

End Of Feed