School Time Changed: इस राज्य में बदला स्कूलों का समय, जानें नया नियम कब से होगा लागू
Haryana School Time Change: हरियाणा स्कूल के छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। शिक्षा निदेशालय (DoE), हरियाणा ने राज्य भर में स्कूलों के समय में बदलाव किया है। छात्र व अभिवाहक यहां से देखें स्कूल टाइमिंग को लेकर क्या है नया नियम
School Time Changed
Haryana School Time Change News in Hindi:हरियाणा स्कूल के छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। शिक्षा निदेशालय (DoE), हरियाणा ने राज्य भर में स्कूलों के समय में बदलाव किया है। हालांकि स्कूल की नई टाइमिंग तत्काल प्रभाव से लागू नहीं होगा, मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल में बच्चों के आने का समय प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है, यह बदलाव आने वाली 15 नवंबर से स्कूलों में लागू होगा।
हरियाणा स्कूल के छात्रों के लिए टाइम को रिवाइज्ड कर दिया गया, अब इस नए शिफ्ट के अनुसार, राज्य के स्कूल सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे और दोपहर 3:30 बजे तक बच्चों की छुट्टी हो जाएगी। दूसरी तरफ डबल-शिफ्ट वाले स्कूल दो सेशन सुबह 7:55 बजे से दोपहर 12:30 बजे व दूसरा सेशन दोपहर 12:40 बजे से शाम 5:15 बजे तक संचालित होगा।
क्यों बदले गई स्कूल टाइमिंग
रुझानों को देखें तो 1 दिसंबर तक हरियाणा राज्य के स्कूलों की टाइमिंग बदली जाती है, लेकिन इस बार यह निर्णय परिस्थिति को देखते हुए लिया गया है। ध्यान दें, 8 नवंबर को दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी किया था, जिसके कहा गया था कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की वजह से सभी स्कूलों की दिसंबर में होने वाली विंटर वेकेशन को स्थगित किया जाता है। हालांकि यह वैकेशन होगे, लेकिन अभी सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।
अब दो बार होगी हरियाणा बोर्ड की परीक्षा
हरियाणा बोर्ड की परीक्षा इस बार से साल में दो बार होगी, शिक्ष मंत्रालय ने इस साल अगस्त में यह जानकारी दी थी, जिसमें कहा गया था कि बोर्ड परीक्षाएं साल में कम से कम दो बार आयोजित की जाएंगी। दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय इसलिए लिया गया ताकि छात्रों के पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिए समय व मौका दोनों हो। मान लीजिए किसी ने एक परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं किया तो वह अगली बार अपने तैयारी में सुधार कर सकेगा। इसके लिए हरियाणा एचबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं के दो सेट आयोजित करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited