Haryana School Closed 2024: हरियाणा के सभी स्कूलों में 10 मई को छुट्टी, परशुराम जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे स्कूल

Haryana Schools Closed 2024: भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस साल उनकी जयंती 10 मई को मनाई जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे।

Haryana School Closed

Haryana Schools Closed 2024, Haryana School Holiday 2024 News in Hindi: सनातन धर्म में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस साल उनकी जयंती 10 मई (Parshuram Jayanti 2024 Date) को मनाई जाएगी। इस शुभ अवसर पर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना भी की जाती है। ऐसे में स्कूली छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस अवसर पर उनके स्कूल खुले रहेंगे या फिर अवकाश (Parshuram Jayanti 2024 Holiday) घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि इसको लेकर अपडेट आ गया है।

Haryana School Closed 2024: सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी

आधिकारी जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 10 मई को अवकाश (Haryana School Closed 2024) घोषित कर दिया गया है। वार्षिक कैलेंडर में पहले से ही 10 मई की छुट्टी अंकित थी लेकिन यह केवल सरकारी स्कूलों पर लागू थी। हालांकि, अब परशुराम जयंती के अवसर पर 10 मई को सरकारी के साथ ही निजी स्कूल भी बंद रहेंगे। बता दें कि फरीदाबाद, गुड़गांव, दयालबाग और हरियाणा के अन्य इलाकों के स्कूलों में भी अवकाश रहेगा।

Rajasthan School Holiday 2024: राजस्थान में भी रहेगी छुट्टी

भगवान परशुराम की जयंती पूरे हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर राजस्थान ने 10 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साल 2022 मे राज्य में भगवान परशुराम जयंती को राजपत्रित अवकाश घोषित किया था।

End Of Feed