Haryana TET Exam 2024 Date: जारी हुई हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा

Haryana TET Exam 2024 Date: हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HBSE) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की तारीख घोषित कर दी है। अभ्यर्थी यहां हरियाणा टीईटी एग्जाम 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

Haryana TET Exam 2024 Date

Haryana TET Exam 2024 Date: हरियाणा टीईटी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HBSE) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की तारीख घोषित कर दी है। ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां भी हरियाणा टीईटी 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

Haryana TET Exam 2024 Date: दिसंबर में होगी परीक्षा

हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव के अनुसार, HTET लेवल 3 की परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। वहीं, HTET लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। लेवल 2 की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और लेवल 1 की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन भी अक्टूबर में जारी कर दिया जाएगा।

Haryana TET Pattern 2024: नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

एग्जाम पैटर्न की बात करें तो हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाते हैं। वहीं, इन सवालों को हल करने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही जवाब पर 1 अंक मिलते हैं और गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। बता दें कि इस परीक्षा में पास होने के लिए 60 प्रतिशत (90 अंक) हासिल करना अनिवार्य होता है।

End Of Feed