HBSE 10th 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट इस दिन? जानें कब व कैसे पाएंगे मार्कशीट
HBSE 10th 12th Result 2023 Date: एचबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट 2023 की तारीख अब जल्द ही जारी की सकती है। रुझानों के अनुसार, हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम 2023 एक साथ इसी हफ्ते जारी किया सकता है।
हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट 2023
Haryana Board of School Education (HBSE) HBSE 10th 12th Result 2023 की घोषणा का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE), भिवानी आधिकारिक वेबसाइट-bseh.org.in पर परिणाम लिंक को एक्टिव करेगा। छात्रों को हरियाणा बोर्ड की मार्कशीट देखने के लिए अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
हरियाणा बोर्ड परिणाम 2o23 तारीख की घोषणा अब कभी भी की जा सकती है। रिपोर्ट की मानें, तो रिजल्ट जारी किए जाने की तैयारी की जा रही है। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा 10 व 12 के लिए एचबीएसई रिजल्ट 2023 एक साथ जारी होंगे। एक बार रिजल्ट की घोषणा के बाद हरियाणा बोर्ड 10वीं व 12वीं के छात्र bseh.org.in से अपना स्कोर देख सकेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी रिजल्ट की घोषणा
हरियाणा बोर्ड परिणाम 2023 की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी और अधिकारी परिणाम के साथ साथ टॉपर्स व इस बात की भी जानकारी देंगे कि इस साल रिजल्ट कितना गया है। रिपोर्टों के अनुसार, हरियाणा बोर्ड 2023 कक्षा 10वीं के परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है, जबकि कक्षा 12वीं के परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
5,59,738 छात्रों ने किया पंजीकरण
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2023 को कुल 5,59,738 छात्रों के लिए जारी किया गया है, जो परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल में से, 2,96,329 छात्र हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए और 2,63,409 छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए।
हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2023 27 फरवरी से 25 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। जबकि हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी।
15 जून को जारी हुआ था हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट
पिछले साल की बात करें, तो 15 जून को हरियाणा बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणम जारी किया गया था। रही बता मार्कशीट की, तो बता दें, रिजल्ट जारी होने अगले 15 दिनों के अंदर संबंधित स्कूलों को मार्कशीट उपलब्ध करा दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
Republic Day Speech in Hindi, गणतंत्र दिवस पर स्पीच 2025 LIVE: गणतंत्र दिवस पर अब तक का सबसे दमदार भाषण और निबंध
ICSI CSEET Result January 2025 हुए घोषित, icsi.edu पर ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result 2025 Today: बिग अपडेट! आज इस समय जारी होगा सीएसईईटी जनवरी सत्र का रिजल्ट
FMGE Result 2024: घोषित हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का रिजल्ट, natboard.edu.in से ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result January 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी को, जानें कैसे देखें सबसे तेज रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited