HBSE 12th Compartment Result 2024: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम, bseh.org.in से करें चेक
Haryana Board 12th Compartment Result 2024 Online: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के लिए आयोजित की गई कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इन रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in पर जारी किया गया है, छात्र यहां डायरेक्ट लिंक से अपना स्कोर चेक करें।
एचबीएसई 12वीं कम्पार्टमेंट परिणाम 2024 जारी
Haryana Board 12th Compartment Result 2024 Online Check: हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवार ध्यान दें, बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने इस परीक्षा (HBSE 12th Compartment Result 2024) का परिणाम जारी कर दिया है। इन रिजल्ट को हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in पर जारी किया गया है, छात्र यहां डायरेक्ट लिंक से अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
इस साल HBSE 12th Compartment Exam 2024 के लिए 20749 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 10566 पास हुए और 9198 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला था, इसके बाद कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया और आज यानी 22 जुलाई 2024 को HBSE 12th Compartment Exam 2024 Declare कर दिया गया है।
HBSE 12th Compartment Exam 2024 Passing Percentage, कितना गया पासिंग पर्सेंटेज
HBSE 12th Compartment Exam 2024 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 50.92 प्रतिशत दर्ज किया गया है। उम्मीदवार अपना रोल नंबर या नाम/ पिता/ माता का नाम या नाम/ पिता/ जन्म तिथि दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Haryana Board 12th Compartment Result 2024 Online Check कर सकेंगे।
Haryana Board 12th Compartment Result 2024 How to Check, कैसे देखें रिजल्ट
- HBSE 12th Compartment Result 2024 Official Website bseh.org.in पर जाएं।
- अब इस लिंक पर क्लिक करें - Result Live : Sr. Secondary ( One Day Exam) July - 2024:
- परीक्षा का प्रकार चुनें और रोल नंबर या अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्म तिथि दर्ज करें
- Haryana Board 12th Compartment Result 2024 Online स्क्रीन पर आ जाएगा।
- Haryana Board 12th Compartment Result 2024 Download करें।
इस वर्ष, वार्षिक HBSE कक्षा 12 परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गईं और तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट 30 अप्रैल, 2024 को घोषित किए गए थे, जिसमें पास प्रतिशत 85.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited