HBSE Board Date Sheet 2023: जारी हुई हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 और 12 की 2023 डेटशीट, 27 से शुरू होगी परीक्षा
HBSE, Haryana Board Date Sheet 2023 Class 12 and Class 10: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए एचबीएसई डेटशीट 2023 जारी कर दी गई है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in की मदद से हरियाणा बोर्ड 2023 परीक्षा डेटशीट चेक कर सकेंगे।
हरियाणा बोर्ड डेटशीट 2023
Haryana Board, HBSE
हरियाणा बोर्ड डेटशीट के डॉक्यूमेंट पर एचबीएसई छात्रों को ध्यान में रखने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किया गया है। बीते साल हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च, 2022 से शुरू हुईं और 27 अप्रैल, 2022 को खत्म हुई थीं। इस बार का ऐसे देखें schedule :-
होम पेज पर जाकर 'न्यूज' सेक्शन पर जाइये।
यहां इस नाम से टेस्क्ट मिलेगा — Date Sheet:- (Theory Papers) for Secondary, Senior Secondary Certificate (Academic/Open/Regular/Re-appear/Additional/Improvement) Examination Feb./Mar.-2023
जानें पिछले साल का हाल
एचबीएसई ने 31 मार्च, 2022 से 20 अप्रैल, 2022 तक कक्षा 10वीं की परीक्षाएं आयोजित कीं। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी और सभी परीक्षा केंद्रों में छात्रों, शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोविड प्रोटोकॉल रखे गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited