HBSE Date Sheet 2025 Revised: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, चेक करें नई डेटशीट
HBSE Date Sheet 2025 Revised: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए संशोधित डेटशीट bseh.org.in पर जारी कर दी है। जानें अब कब से शुरू होगी हरियाणा बोर्ड 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा, क्या है नया शेड्यूल
एचबीएसई डेट शीट 2025 संशोधित
HBSE Date Sheet 2025 Revised: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बड़ा अपडेट जारी करते हुए बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। खबर के अनुसार, हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा तिथियों को अपडेट किया गया है, जो उम्मीदवार एचबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे, वे बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से या खबर में दिए गए संशोधित समय सारिणी देख सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, सेकेंडरी (X) और सीनियर सेकेंडरी (XII) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 (Regular, HOS Fresh, Re-appear, CTP, OCTP, E.I.O.P., Additional, Improvement) के लिए डेटशीट संशोधित की गई है।
Haryana Board 10th 12th Date 2025
- हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 के लिए परीक्षाएं अब 28 फरवरी से शुरू होंगी और 9 मार्च 2025 को समाप्त होंगी। पहले, ये परीक्षाएं 27 फरवरी से 15 मार्च तक के लिए निर्धारित थीं।
- हरियाणा बोर्ड कक्षा 12 के लिए परीक्षाएं अब 27 फरवरी से शुरू होंगी और 2 अप्रेल 2025 को समाप्त होंगी। पहले, ये परीक्षाएं 226 फरवरी से 28 मार्च तक के लिए निर्धारित थीं।
हरियाणा बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2025: डाउनलोड करने का तरीका
- आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं।
- Main Website पर क्लिक करें।
- होम पेज पर News में देखें और इस टेक्स्ट पर क्लिक करें — Revised Date sheet for Secondary (X) Annual Examination Feb./March-2025 (Regular, HOS Fresh, Re-appear, CTP, OCTP, E.I.O.P., Additional, Improvement)
- Haryana Board 10th 12th Date Sheet Revised Notice
Haryana Board 10th Date Sheet 2025
- हिंदी: 28 फरवरी से 7 मार्च तक पुनर्निर्धारित।
- सामाजिक विज्ञान: 5 मार्च से 17 मार्च तक स्थानांतरित।
- गणित: अब 7 मार्च के बजाय 28 फरवरी को होगा।
- संस्कृत, उर्दू, ड्राइंग, कृषि, कंप्यूटर विज्ञान, शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा, गृह विज्ञान, संगीत, पशुपालन, नृत्य और संस्कृत साहित्य: 17 मार्च की जगह 5 मार्च को पुनर्निर्धारित।
Haryana Board 12th Date Sheet 2025
- रसायन विज्ञान, लेखाशास्त्र और लोक प्रशासन: 12 मार्च से 15 मार्च तक स्थगित।
- राजनीति विज्ञान: 15 मार्च से 12 मार्च के लिए स्थानांतरित
- गणित: 18 से 20 मार्च के लिए पुनर्निर्धारित
- समाजशास्त्र और एंटरप्रेन्योरशिप: 20 मार्च के बजाय 18 मार्च को स्थानांतरित
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited