HBSE Haryana Board Compartment Exam Schedule 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म

Haryana Board Compartment Exam Schedule 2024, HBSE 10th 12th Compartment Schedule 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने कक्षा 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए फॉर्म जारी कर दिया है। स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाकर अपने परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं।

HBSE Haryana Board Compartment Exam Schecule 202: यहां देखें हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल

Haryana Board Compartment Exam Schedule 2024, HBSE 10th 12th Compartment Schedule 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए अहम सूचना है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए फॉर्म जारी कर (Haryana Board Compartment Exam Schedule) दिया है। ऐसे में जिन छात्रों के किसी एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक हैं यानी कंपार्टमेंट है या फिर किसी कारणवश पेपर देने में चूक (Haryana Board 10th Compartment Schedule) गए थे वो आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाकर कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

बता दें बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 12 मई को जारी किया था। जबकि 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया गया था। कंपार्टमेंट परीक्ष के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई 2024 है। वहीं अतिरिक्त शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 जून है। स्टूडेंट नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

HBSE Haryana Board 10th 12th Compartment Schedule 2024
Examफॉर्म भरने की तारीख फॉर्म का शुल्क
HBSE 10th 12th Compartment 202416 मई से 26 मई 2024900
HBSE 10th 12th Compartment 2024 25 मई से 31 मई 2024100
HBSE 10th 12th Compartment 20241 जून से 5 जून300
HBSE 10th 12th Compartment 20246 जून से 10 जून 20241000

Haryana Board Compartment Exam Schecule: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Haryana Board 12th Compartment Exam 2024 Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां फॉर्म को पूरा भरें।
  • मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी संगलग्न करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।

HBSE 10th Compartment Exam Schedule: इस बात का रखें ध्यानबोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन शुल्क बोर्ड की ओर से निर्धारित बैंक खाते में जमा करना होगा। अंतिम तिथि के बाद कोई भी फॉर्म स्वूकार नहीं किया जाएगा। साथ ही आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी होने पर स्टूडेंट बोर्ड को मेल कर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

HBSE 12th Compartment Exam Schedule: ये छात्र माने जाएंगे फेलध्यान रहे हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में यदि आपके पुन: न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्रों को उत्तीर्ण नहीं माना जाएगा। ऐसे छात्रों को किसी भी हाल में अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

End Of Feed