HBSE 12th Result 2023 Roll Number Wise: रोल नंबर से ऐसे चेक करें हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट, केवल 5 सेकंड में देखें नतीजे

HBSE Haryana Board 12th Result 2023 Roll Number Wise on www.bseh.org.in, bsehexam.org, theboardresults.in: हरियाणा बोर्ड 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर के हिसाब से चेक कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in, bsehexam.org, theboardresults.in, hbse.nic.in पर जाना होगा।

HBSE 12th Result 2023 Roll Number Wise

HBSE Haryana Board 12th Result 2023 on www.bseh.org.in, bsehexam.org, theboardresults.in: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा आयोजित हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in, bsehexam.org, theboardresults.in, hbse.nic.in पर देखा जा सकता है। हरियाणा बोर्ड (HBSE) कक्षा 12वीं का परिणाम आने के बाद छात्र अपना मार्कशीट अपने विद्यालय से कलेक्ट कर पाएंगे। छात्रों की मार्कशीट पर उनके नाम के साथ स्कूल की डिटेल्स, बोर्ड एग्जाम का रोल नंबर, सभी सब्जेक्ट के मार्क्स और टोटल मार्क्स समेत अन्य जानकारी दी होगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (bseh) द्वारा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थी। एग्जाम 28 मार्च तक चले थे। परीक्षाएं 1475 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई गई थीं। इन परीक्षाओं में 6,32,071 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जो छात्र हरियाणा बोर्ड 12th की परीक्षा में बैठे थे, उन सभी को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। एडमिट कार्ड पर एक रोल नंबर दिया गया है। उस रोल नंबर से सभी छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

HBSE Haryana Board 12th Result 2023 Roll Number Wise

  • स्कोर चेक करने के लिए, कक्षा 12 के छात्र इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं-
  • वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • 'डाउनलोड परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन संख्या जैसे विवरण दर्ज करें।
  • फिर परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
End Of Feed