Haryana Board 12th result 2023: आज जारी होगा हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से 10सेकंड में पाएं नतीजे

HBSE Haryana Board 12th result 2023 Date and Time: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की ओर से 12वीं रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने इसकी पुष्टि की है। जानें कब और कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट।

Haryana Board 12th result 2023 date and time

Haryana Board 12th result 2023 date and time

HBSE Haryana Board 12th result 2023 releasing today on bseh.org.in, hbseresults.nic.in: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट की तारीख घोषित हो चुकी है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की तरफ से 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 15 मई को दोपहर में घोषित कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के अलावा यहां दी गई लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। वेबसाइट क्रैश होने पर रिजल्ट एसएमएस और डिजिलॉकर (Haryana Board 12th Result from SMS and Digilocker) पर भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी।

Haryana Board 12th result 2023 check online

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के अलावा अप्रैल में ली गई अतिरिक्त परीक्षाओं का भी रिजल्ट एक साथ घोषित किए जाने का फैसला लिया है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब 12वीं का रिजल्ट कल 15 मई और 10वीं का 16 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जाएगा। जिसके बाद स्टूडेंट्स यहां दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपने नतीजे देख सकेंगे।

Haryana Board 12th result 2023 link

HBSE Haryana Board Sarkari Result 2023: पास होने के लिए इतने नंबर जरूरी

हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है। हालांकि, दो से अधिक विषय में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसकी डेट रिजल्ट जारी होने के बाद घोषित की जाएगी।

How to check HBSE Haryana Board Class 10th, 12th Result 2023

  • हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर 12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Haryana Board 10th 12th Result 2023: कब से कब तक हुई परीक्षा

हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था। जबकि, 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च तक हुई थी। इस साल परीक्षा में 5,59,738 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। जिसमें 10वीं में 2,96,329 और 12वीं में 2,63,409 स्टूडेंट्स शामिल हुए। सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited