Haryana Board Exam Date: HBSE बोर्ड ने जारी की प्रैक्टिकल परीक्षा डेट, जानिए कब होंगे एग्जाम

HBSE Board Exam Date 2023: हरियाणा बोर्ड, एचबीएसई भिवानी ने रेगुलर, सेल्फ स्टडी और ओपन स्कूल के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट्स जारी कर दी हैं। परीक्षा का यह शेड्यूल फुल सब्जेक्ट / री-अपीयर / मर्सी चांस सभी के लिए रखा गया है। इस संबंध में विवरण को यहां पर चेक किया जा सकता है।

हरियाणा बोर्ड 2023 प्रैक्टिल डेटशीट

Haryana Board Exam HBSE Practical Date Sheet: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE), भिवानी ने माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक वार्षिक परीक्षा फरवरी / मार्च 2023 के लिए रेगुलर, सेल्फ स्टडी और ओपन स्कूल (पूर्ण विषय / रीअपीयर / मर्सी चांस) के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा डेट्स जारी कर दी हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव और सचिव श्री कृष्ण कुमार, एच.पी.एस. माध्यमिक / उच्च माध्यमिक (अकादमिक) की नियमित यानी रेगुलर परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 07 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक और माध्यमिक / उच्च माध्यमिक (स्वयंपाठी) एंड ओपन स्कूल (पूर्ण विषय / पुनः परीक्षा / मर्सी चांस) प्रायोगिक परीक्षाएं 01 अप्रैल से 08 अप्रैल 2023 तक आयोजित होंगी।

संबंधित खबरें

संबंधित विद्यालयों में संबंधित विषय के नियुक्त प्राध्यापक / शिक्षक माध्यमिक / उच्च माध्यमिक (अकादमिक) नियमित परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षा यानी प्रैक्टिकल एग्जाम कराएंगे। बोर्ड वरिष्ठ माध्यमिक भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के लिए व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करने के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति करेगा।

संबंधित खबरें

बोर्ड सचिव की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, माध्यमिक/उच्च माध्यमिक (स्वयंपाठी) और ओपन स्कूल (पूर्ण विषय / पुनः परीक्षा / मर्सी चांस) के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं यानी प्रैक्टिकल एग्जाम परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे, जहां पर उम्मीदवार अपनी लिखित परीक्षा दे सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed