Brain Teaser Puzzles: आ गया दमदार चैलेंज, कोई जीनियस ही ढून सकता है पूरे 12 ऑब्जेक्ट
Brain Teaser Puzzles with Answer:पढ़ाई से हटकर कुछ मजेदार करने का समय आ गया है। हालांकि इस गेम से आप परिचित होंगे, लेकिन इस बार चैलेंज को 12 गुना बढ़ा दिया गया है, चलिए देखते हैं इस बार आपका दिमाग कंप्यूटर से तेज चलता है या नहीं।
कोई जीनियस ही ढून सकता है पूरे 12 ऑब्जेक्ट
पढ़ाई से हटकर कुछ मजेदार करने का समय आ गया है। हालांकि इस गेम से आप परिचित होंगे, जिसमें एक चित्र है और उसमें छिने ढेर सारे ऑब्जेक्ट, लेकिन इस बार चैलेंज को 12 गुना बढ़ा दिया गया है, पर मजेदार बात यह है कि हम आपको खुद ही हिंदी भी देंगे, चलिए देखते हैं इस बार आपका दिमाग कंप्यूटर से तेज चलता है या नहीं।
आपने कई तरह के इल्यूजन वाली पिक्चर देखी होगी, जिसमें ज्यादातर किसी एक या दो हिडन ऑब्जेक्ट को ढूनने के लिए कहा जाता है, लेकिन इसमें पूरे 12 ऑब्जेक्ट को ढूनना है, इसलिए यह आसान सा पजल सब नहीं सॉल्व कर पा रहे हैं, लेकिन एक जीनियस दिमाग वाला व्यक्ति जरूर से ढूनने में कामयाब होगा। बता दें, सबसे नीचे आंसर दिया गया है, लेकिन मजा तो तब है जब आप बिना आंसर देखें जमकर छिपे ऑब्जेक्ट को ढूंढने की कोशिश करें।
चित्र में एक नहीं छिपे हैं पूरे 12 ऑब्जेक्ट
चित्र में आपको बच्चे बड़े व महिलाएं सभी दिख रहे हैं, जो कि एक नदी के किनारे पड़े कचरे को उठा रहे हैं। इन्हीं सबमें बहुत से हिडन ऑब्जेक्ट यानी कुछ ऐसी चीजें छिपी हैं, जिन्हें बेहद ध्यान से देखने पर ही ढूना जा सकता है।
brain teaser fun game
तस्वीर साभार : iStock
यह रहा हिंट
हम आपको इन 12 ऑब्जेक्ट के नाम नहीं बता रहे, लेकिन हिंट के तौर पर यह बता देते हैं, कि इनमें पक्षी, जलीय जानवर या भूमि पर रहने वाले जानवर शामिल हैं। अब आपका काम आसान हो गया होगा, तो लग जाइये ऑब्जेक्ट ढूनने में
brain teaser fun game
तस्वीर साभार : iStock
अगर आप नहीं ढून पाए पूरे 12 ऑब्जेक्ट तो नीचे आंसर देखने से पहले दोस्तों से पूछ कर जानिये कि उनका दिमाग कितना तेज हैं।
brain teaser fun game with answer
तस्वीर साभार : iStock
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited