Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा के दौरान हिजाब को लेकर फिर गरमाया मुद्दा, परीक्षा हॉल में नहीं मिली अनुमति

Board Exam 2023: कर्नाटक में परीक्षा के दौरान हिजाब का मामला एक बार फिर से उठा। आज (9 मार्च) राज्य में मल्लेश्वरम प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज की एक छात्रा हिजाब पहलकन परीक्षा देने आ गई, जबकि कुछ दिन पहले की खबर आई थी कि परीक्षा में हिजाब की अनुमति नहीं है। जानें पूरा मामला

बोर्ड परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने की नहीं मिली अनुमति

Board Exam 2023: मल्लेश्वरम प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज की एक छात्रा 9 मार्च 2023 को बुर्का पहनकर परीक्षा देने पहुंची। इनकार करने पर छात्रा बुर्का पहनकर परीक्षा देने की जिद पर अड़ी रही। जब प्रिंसिपल ने छात्रा को समझाया, तब वह इसे हटाने को तैयार हुई और परीक्षा में बैठी। बता दें, कर्नाटक में कक्षा 12 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। छात्रों ने कन्नड़ और अरबी विषयों के लिए अपनी परीक्षा दी। हालांकि एक छात्रा आखिरी समय तक इस बात पर अड़ी रही कि उसे हिजाब पहनकर परीक्षा देने की इजाजत दी जाए।

हालांकि अधिकारियों ने उसके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, लेकिन छात्रा अड़ी रही। हालांकि, परीक्षा ड्यूटी पर मौजूद प्राचार्य ने छात्रा से बात की और उसे नियमों के बारे में बताया। शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि उसने उसे यह भी बताया कि परीक्षा देना उसके लिए कितना महत्वपूर्ण है, जिसके बाद वह इसे हटाने के लिए तैयार हो गई।

शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कई बार कहा है कि हिजाब या धर्म के प्रतीक किसी भी पोशाक को पहनने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

End Of Feed