Himachal Pradesh Summer Vacation: हिमाचल प्रदेश में 22 जून से समर वेकेशन, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल
Himachal Pradesh Summer Vacation 2024, Monsoon Break: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां स्कूलों में समर वेकेशन (मानसून ब्रेक) 22 जून से शुरू होने वाले हैं।
Himachal Pradesh school summer Vacation
Himachal Pradesh Summer Vacation 2024, Monsoon Break: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पुराने शेड्यूल के मुताबिक ही समर और विंटर क्लोजिंग स्कूलों में मानसून ब्रेक होने वाला है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया है कि स्कूल की छुट्टियों में कोई बदलाव नहीं होगा। पुराने शेड्यूल के मुताबिक की मानसून और अन्य वेकेशन होंगे। जानकारी के अनुसार, यहां स्कूलों में समर वेकेशन (मानसून ब्रेक) 22 जून से शुरू होने वाले हैं।
देश के दूसरे हिस्सों की तरह इस बार हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी पड़ रही है, जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है। सबसे ज्यादा समस्या छात्रों को होती है क्योंकि उन्हें दोपहर में स्कूल से लौटना होता है। छुट्टियों को लेकर छात्र और शिक्षक लंबे वक्त से असमंजस में थे। इस साल छुट्टियों में बदलाव को लेकर शिक्षा विभाग ने एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी नहीं मिल पाई है। अब अवकाश पुराने शेड्यूल से ही होंगे।
कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल
हिमाचल प्रदेश के समर क्लोजिंग स्कूल में 22 जून से 29 जुलाई तक मानसून ब्रेक होगा। जिला कुल्लू में 23 जुलाई से 14 अगस्त तक मानसून ब्रेक रहेगा। वहीं, विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 22 जुलाई से 29 जुलाई तक अवकाश रहेगा। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया है कि स्कूल की छुट्टियों में कोई बदलाव नहीं होगा। जो तारीखें पहले से तय हैं, उसी के अनुसार अवकाश रहने वाला है।
यूपी में कब और किस टाइम खुलेंगे सरकारी स्कूल
यूपी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां खत्म होने जा रही हैं। विभागीय आदेश के अनुसार, 28 से 29 जून तक सुबह 7.30 से 10 बजे तक विद्यालय संचालित होंगे। 1 जुलाई से सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्यालय खुलेंगे। 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान पुनः संचालित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited