School Closed: हिमाचल के स्कूलों में अब इस डेट से होंगी मानसून की छुट्टियां, सरकार ने जारी किया संशोधित शेड्यूल
Himachal School Closed, HP School Monsoon Break 2023: भारी बरसात के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने मानसून के दौरान होने वाली छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है।
School Closed
Himachal School Closed, HP School Monsoon Break 2023: उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई और भूस्खलन के चलते भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। कई शहरों और कस्बों में सड़कें और आवासीय क्षेत्र घुटनों तक पानी में डूब गए। वहीं, अचानक आई बाढ़ से पर्वतीय इलाकों में सड़कें बह गईं। भारी बरसात के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में स्कूली छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सत्र के लिए एचपी बोर्ड से संबद्ध सरकारी/निजी स्कूलों में मानसून अवकाश को पुनर्निर्धारित और समायोजित करने का निर्णय लिया गया है।
मानसून ब्रेक में बदलाव
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मानसून के दौरान होने वाली छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया है। नए शेड्यूल के मुताबिक, जिला कुल्लू में अब 10 जुलाई से 1 अगस्त तक छुट्टी रहेगी। लाहौल स्पीति जिला में गर्मियों की छुट्टी को 10 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले यह छुट्टियां 17 जुलाई को शुरू होकर 27 अगस्त को खत्म होनी थी।
कब से कब तक रहेंगी छुट्टियां
जनजातीय क्षेत्र किन्नौर, पांगी और भरमौर के लिए भी छुट्टियां 10 जुलाई से 15 अगस्त तक रहेंगी। इससे पहले यह छुट्टियां 22 जुलाई से 27 जुलाई तक होनी थी। शिक्षा विभाग ने अन्य विंटर क्लोजिंग स्कूलों के लिए छुट्टियों को 10 जुलाई से 15 जुलाई तक बढ़ाया है। इससे पहले यह छुट्टियां 22 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक होनी थी।
छुट्टियों की संख्या समान
छुट्टियों के दिनों की कुल संख्या समान रखने के लिए हरसंभव सावधानी बरती गई है, ताकि शिक्षण दिवस यथावत रहे। वहीं, राज्य में कार्यरत सीबीएसई/आईसीएसई व किसी अन्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सरकारी/निजी स्कूल अपने स्तर पर स्कूलों को बंद करने का फैसला कर सकते हैं। सरकार ने विद्यार्थियों व कर्मचारियों की सुरक्षा हर स्तर पर सुनिश्चित करने की सलाह भी दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited