School Closed: हिमाचल के स्कूलों में अब इस डेट से होंगी मानसून की छुट्टियां, सरकार ने जारी किया संशोधित शेड्यूल

Himachal School Closed, HP School Monsoon Break 2023: भारी बरसात के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने मानसून के दौरान होने वाली छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है।

School Closed

Himachal School Closed, HP School Monsoon Break 2023: उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई और भूस्खलन के चलते भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। कई शहरों और कस्बों में सड़कें और आवासीय क्षेत्र घुटनों तक पानी में डूब गए। वहीं, अचानक आई बाढ़ से पर्वतीय इलाकों में सड़कें बह गईं। भारी बरसात के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में स्कूली छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सत्र के लिए एचपी बोर्ड से संबद्ध सरकारी/निजी स्कूलों में मानसून अवकाश को पुनर्निर्धारित और समायोजित करने का निर्णय लिया गया है।

संबंधित खबरें

मानसून ब्रेक में बदलाव

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मानसून के दौरान होने वाली छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया है। नए शेड्यूल के मुताबिक, जिला कुल्लू में अब 10 जुलाई से 1 अगस्त तक छुट्टी रहेगी। लाहौल स्पीति जिला में गर्मियों की छुट्टी को 10 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले यह छुट्टियां 17 जुलाई को शुरू होकर 27 अगस्त को खत्म होनी थी।

संबंधित खबरें

कब से कब तक रहेंगी छुट्टियां

संबंधित खबरें
End Of Feed