Hindi Diwas Speech, Hindi Diwas par bhashan: हिंदी दिवस पर तैयार करें ये 2 मिनट की स्पीच, जाग उठेगा मातृभाषा के प्रति प्रेम

Hindi Diwas Speech, Essay in Hindi 2024 (हिंदी दिवस पर भाषण 2024), Hindi Diwas par bhashan: हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिनमें से भाषण प्रतियोगिता भी है, आइये इस मौके पर जानें हिंदी दिवस पर 2 मिनट में सबसे बेहतरीन स्पीच कैसे दी जा सकती है।

Hindi Diwas Speech in Hindi

हिंदी दिवस पर सबसे छोटा व दमदार भाषण (Image - Meta AI)

Hindi Diwas Speech, Essay in Hindi 2024 (हिंदी दिवस पर भाषण 2024), Hindi Diwas par bhashan: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह दिन सभी देशवासियों के लिए बेहद खास है। इस दिन स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिनमें से एक Hindi Diwas Speech Competition भी है। इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं, लेकिन कई बार लंबे लंबे भाषण से लोगों की रुचि कम हो सकती है। इसलिए इस मौके पर जानें हिंदी दिवस पर 2 मिनट में सबसे बेहतरीन स्पीच कैसे दी जा सकती है।

Hindi Diwas Short Speech in Hindi for Students

Hindi Diwas par Bhashan शुरू करना हो, तो उससे पहले सभी का इन शब्दों के साथ धन्यवाद करें -
आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और सभी विद्यार्थियों को हाथ जोड़कर नमस्कार। आज हिंदी दिवस है, आप सभी को हिंदी दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। हिंदी दिवस के इस अवसर पर मुझे कुछ शब्द बोलने का अवसर मिला, जिसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं।

हिंदी दिवस पर सबसे सरल और दमदार भाषण, Hindi Diwas 2024 Easy and Short Speech in Hindi

  • हिंदी एक ऐसी भाषा जिसे न सिर्फ भारत की प्रमुख भाषा का दर्जा प्राप्त है बल्कि विदेशों में भी इस भाषा को बोला, समझा व पहचाना जाता है।
  • हिंदी एक ऐसी भाषा जिसका दिन पर दिन विस्तार हो रहा है, साहित्य, कला, संगीत, और फिल्म उद्योगों में हिंदी भाषा का सबसे ज्यादा योगदान है।
  • हिंदी एक ऐसी भाषा जिसे इस समय आप सुन रहे हैं, हम बोल रहे हैं, आप पढ़ रहे हैं, हम लिख रहे हैं।
  • हिंदी एक ऐसी भाषा जिसमें आज तक अनगिनत रचनाएं, कविताएं, लेख, कृतियां हो चुकी हैं।
  • हिंदी एक ऐसी भाषा जिससे हम अपनी भावनाओं, विचारों और संस्कारों को साझा कर सकते हैं।
  • हिंदी एक ऐसी भाषा जो भारत जैसे विविधताओं से भरे देश में विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों के बीच समझ और संवाद का आसान माध्यम है। आज भले किसी राज्य में विधिवत रूप से हिंदी नहीं बोली जाती हो, लेकिन इसे समझा जाता है, और यही हिंदी की ताकत है।

हिंदी सुनकर जब गूंज उठी अमेरिकी सभा, Hindi Diwas Par Best Speech in Hindi

कौन भूल सकता है कि स्वामी विवेकानंद ने 11 सितंबर, 1893 को अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म महासभा में अपना भाषण हिंदी में दिया था, उनके शब्दों ने दुनिया को भारत की समृद्ध आध्यात्मिक धरोहर से परिचित कराया, साथ ही साथ आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया।

हिंदी दिवस स्पीच इन हिंदी, Hindi Diwas Par Speech

इंग्लिश कल्चर अपनाते अपनाते जो लोग हिंदी भाषा की वैल्यू कम समझते हैं, उन्हें समझना होगा कि हिंदी हमारी पहचान है, किसी दूसरी भाषा को सीखने समझने के चलते जो हिंदी भाषा की कदर कम न होने दें, जो हिंदी भाषा के प्रति प्यार कम न होने दें, जो हिंदी भाषा के प्रति सम्मान कम न होने दें वही असली देशभक्त है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited