Hindi Diwas 2024 Essay: भारत की एकता की पहचान... हिंदी दिवस के लिए देखें शॉर्ट और शानदार निबंध, मिलेंगे फुल मार्क्स
Hindi Diwas 2024 Essay Speech and Quotes, Hindi Diwas Kyu Manaya Jata Hai: हर साल 14 सितंबर का दिन हिंदी भाषा को सम्मान देने का मौका है। इस दिन को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। 71 साल से चले आ रहे इस उत्सव पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर निबंध लेखन, भाषण, कविता पाठ और वाव-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं होती हैं। ऐसे में हिंदी दिवस के लिए देखें शॉर्ट और शानदार निबंध यहां देख सकते हैं
हिंदी दिवस पर निबंध देखें
Hindi Diwas 2024 Essay Speech and Quotes: साल 1953 में पहली बार 14 सितंबर की तारीख को हिंदी दिवस के रूप में मनाया गया था। इस दिन के बाद से हर साल इस दिन को हिंदी भाषा के सम्मान में मनाया जाता है। हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध लेखन, भाषण, कविता पाठ और वाव-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी प्रतियोगिता का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हिंदी दिवस के लिए एक शॉर्ट और शानदार निबंध देख सकते हैं।
Hindi Diwas 2024 Importance: हिंदी दिवस का महत्व
भारत ही नहीं अब दुनियाभर में हिंदी की डिमांड बढ़ी है। हिंदी भाषा पर पकड़ बनाकर शानदार करियर बना सकते हैं। भारत के महान साहित्यकारों ने हिंदी भाषा के विकास और प्रगति में अद्वितीय योगदान दिया है। आइए हिंदी के महत्व को कुछ महान हस्तियों द्वारा कही गई लाइनों के माध्यम से समझते हैं-
“हिंदी ही हमारी संस्कृति की सच्ची पहचान है।” - मुंशी प्रेमचंद
“भाषा वही जीवित रहती है, जो अपने समाज को जीवंत बनाए रखे।” - महादेवी वर्मा
“हिंदी में वह शक्ति है, जो देश को एक सूत्र में पिरो सकती है।” - मैथिलीशरण गुप्त
“हिंदी भाषा नहीं, यह आत्मा है भारतीयता की।” - रामधारी सिंह दिनकर
“हिंदी भाषा का हर शब्द हमारे दिल से जुड़ा है।” - सुभद्रा कुमारी चौहान
Hindi Diwas 2024 Essay Speech Poem Quotes यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।
Essay on Hindi Diwas: हिंदी दिवस पर निबंध
अपने निबंध की शुरुआत में आप कुछ ऐसे लिख सकते हैं कि- हिंदी दिवस केवल एक दिन नहीं है, यह एक ऐसा अवसर है जो हमें हमारी मातृभाषा के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। हिंदी भाषा हमारी पहचान ही नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, साहित्य और सभ्यता का अभिन्न हिस्सा भी है। हिंदी भाषा का भविष्य उज्ज्वल है, बशर्ते हम सभी इसके प्रचार और प्रसार में योगदान दें।ॉ
तकनीकी युग में भी हिंदी भाषा तेजी से विकास कर रही है और यह वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रही है। यही वजह है कि हिंदी दिवस इस साल नए थीम के साथ मनाया जा रहा है। इसमें इस बार की थीम "हिंदी पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक" यानी From Traditional Knowledge to Artificial Intelligence पर आधारित है।
Hindi Diwas 2024 Quotes: हिंदी दिवस के लिए कोट्स
राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर अपने निबंध को और आकर्षित बनाने के लिए कोट्स को जोड़ सकते हैं। कुछ अच्छे कोट्स नीचे देख सकते हैं-
“हिंदी है हम, वतन है हिंदुस्तान हमारा।”
“हिंदी केवल भाषा नहीं, यह हमारी पहचान है।”
“हिंदी का सम्मान, देश का सम्मान।”
“हिंदी बोले, हिंदी लिखे, हिंदी से जुड़ें।”
“जिस राष्ट्र की भाषा नहीं, उसका कोई अस्तित्व नहीं।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited