Hindi Diwas Speech in Hindi 2023: हिंदी दिवस पर सबसे सरल और दमदार भाषण, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान
Hindi Diwas Speech in Hindi 2023 (हिंदी दिवस पर भाषण 2023): हर साल की तरह इस साल भी 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाएगा। हिंदी दिवस पर अगर आप भी भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे तो यहां दी गई बातों को जरूर ध्यान में रखें। यकीन मानिए आपका भाषण सुनकर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा।
Hindi Diwas 2023
Hindi Diwas Speech in Hindi 2023 (हिंदी दिवस पर भाषण 2023): हिंदी दुनिया की सबसे प्राचीन, सरल और समृद्ध भाषाओं में से एक मानी जाती है। हर साल की तरह इस साल भी 14 सितंबर (Hindi Diwas 2023 Date) को देश में हिंदी दिवस मनाया जाएगा। यह खास दिन हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए होता है। स्कूल और कॉलेज में इस दिन कविता पाठ, निबंध, भाषण, वाद-विवाद आदि प्रतियोगतों का आयोजन किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी हिंदी दिवस पर भाषण देने जा रहे तो यहां दी गई कुछ बातों का जरूर ध्यान रहें। यकीन मानिए भाषण सुनते ही पूरा सभागार तालियों को गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा।
सबसे पहले मंच पर उपस्थित सभी अतिथिगण, प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों का अभिवादन करें। फिर हिंदी दिवस 2023 भाषण की शुरुआत किसी दमदार शायरी या कविता से करें। इससे श्रोताओं का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित होगा। फिर तैयार किए गए भाषण को बेझिझक लोगों के सामने पेश करें। ध्यान रहे कि स्पीच रटी हुई नहीं लगनी चाहिए।
Hindi Diwas 2023: जरूर बताएं हिंदी दिवस का इतिहास
देश की आजादी के दो साल बाद 14 सितबंर 1949 को हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था। फिर हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के कहने पर 1953 से पूरे देश में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। भारत का संविधान अनुच्छेद 343 के तहत हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता देता है।
Hindi Diwas Quotes, Shayari, Messages in Hindi 2023
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है।
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।
विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी
हिंदी मातृभाषा हमारी है।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।
Hindi Diwas Speech 2023: इन बातों का रखें खास ध्यान
आप जिस भी विषय पर भाषण देने जा रहे हैं, उस विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। जब टॉपिक पर अच्छी पकड़ होगी तो आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। साथ ही अपनी बात को साफ और सरल शब्दों में कहें। बिना वजह बात को तोड़ने मरोड़ने की जरूरत नहीं है। कठिन शब्दों के प्रयोग से आप अपनी बात सही संदेश के साथ लोगों तक पहुंचानें में चूक सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited