Hindi Diwas Speech, Bhashan In Hindi 2023: इस कविता से करें हिंदी दिवस के भाषण की शुरुआत, लोगों को होगा अपने मातृभाषा पर गर्व

Hindi Diwas Speech, Bhashan In Hindi 2023 (हिंदी दिवस पर भाषण हिंदी में 2023): प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन (Hindi Diwas Matter In Hindi) किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी हिंदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए हिंदी पर सबसे सरल व दमदार भाषण, निबंध और कविता लेकर आए हैं

HINDI DIWAS SPEECH, BHASHAN In  Hindi

Hindi Diwas Speech, Bhashan In Hindi 2023: हिंदी दिवस पर दमदार भाषण

Hindi Diwas Speech, Bhashan In Hindi 2023 (हिंदी दिवस पर भाषण हिंदी में 2023): भारत माता के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं..हिंदी ना केवल हमारी राष्ट्रभाषा है बल्कि यह राष्ट्र अस्मिता व गौरव का (Hindi Diwas Speech) प्रतीक है। यह मातृभूमि पर मन मिटने की भक्ति है। हिंदी वक्ताओं की ताकत है और लेखक का (Hindi Diwas Speech In Hindi) अभिमान है। सभी भाषाओं में हिंदी को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया जाता है। हिंदी प्रत्येक भारतीय के संस्कृति इतिहास और साहित्य को बयां करती है। यह प्रत्येक जाति संप्रदाय को एकता के सूत्र में (Hindi Diwas Bhashan) पिरोती है।

यह दुनिया की सबसे प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषाओं में से (Hindi Diwas Speech 10 Lines) एक है। इसके हर शब्द में गंगा जैसी पावनता और गगन सी (Essay On Hindi Diwas In English) व्यापकता है। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य हिंदी का प्रचार प्रसार करना व अपनी मातृभाषा के प्रति लोगों को जागरूक करना है। हिंदी दिवस के खास मौके पर स्कूल कॉलेज से लेकर सभी शैक्षणिक कार्यक्रमों व सरकारी कार्यालयों में हिंदी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर सरल व दमदार भाषण लेकर आए हैं। इस तरह स्पीच देकर आप लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं।

10 Lines On Hindi Diwas In Hindi: 14 सितंबर को क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवसआज से ठीक 70 वर्ष पहले 14 सितंबर 1953 को राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के अनुरोध पर पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया था। इस दिन से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य राष्ट्रभाषा हिंदी को ना केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी प्रसारित करना है। बता दें 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाए जाने के पीछे एक बड़ा कारण है। इस दिन महान साहित्यकार व्यौहार राजेंद्र सिंह का जन्मदिवस होता है, यही कारण है कि इस हिंदी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था।

Hindi Diwas Matter In Hindi:कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआतयदि आप भी हिंदी दिवस पर भाषण की तैयारी कर रहे हैं, तो ध्यान रहे अपने भाषण की शुरुआत हिंदी पर दमदार कविता या शायरी के साथ करें। यकीन मानिए लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। साथ ही ध्यान रहे स्पीच ज्यादा बड़ी ना करें। नीचे दिए इस कविता या शायरी के जरिए आप अपने भाषण की शुरुआत कर सकते हैं।

भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,

मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।

जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,

जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,

जिससे मुझे पहचान मिली,

वो है मेरी हिंदी भाषा।

हिंदी ही तो भारत की एकता और अखंडता की पहचान है,

हिंदी भाषा तो मेरे देश की शान और जान है.

हिंदी की ताकत को पहचानों

हिंदी ही भविष्य की आशा है,

जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है

वो मेरी हिंदी भाषा है।

Hindi Diwas Speech, Bhashan: हिंदी दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषणआदरणीय प्राधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, अध्यापकगण व मेरे प्यारे साथियों आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम सभी हिंदी दिवस के अवसर पर सभागार में उपस्थित हुए हैं। प्रत्येक भारतीय के लिए आज बड़े गर्व का दिन है। हिंदी ना केवल हमारी मातृभाषा है बल्कि यह देश की एकता व अखंडता की पहचान है। यह हम 140 करोड़ से अधिक भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती है।

हिंदी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जिसेआप जैसे बोलते हैं ठीक वैसे ही लिखते हैं। हिंदी को राष्ट्र की अस्मिता व गौरव का प्रतीक माना जाता है। यदि आप चाहते हैं कि आपका भाषण सुनते ही लोगों को अपने भाषा के प्रति गर्व की अनुभूति हो तो इसके स्पीच के बीच में हिंदी पर दमदार शायरी या कविता का जिक्र करना ना भूलें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited