Hindi Diwas Speech, Bhashan In Hindi 2023: इस कविता से करें हिंदी दिवस के भाषण की शुरुआत, लोगों को होगा अपने मातृभाषा पर गर्व

Hindi Diwas Speech, Bhashan In Hindi 2023 (हिंदी दिवस पर भाषण हिंदी में 2023): प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन (Hindi Diwas Matter In Hindi) किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी हिंदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए हिंदी पर सबसे सरल व दमदार भाषण, निबंध और कविता लेकर आए हैं

Hindi Diwas Speech, Bhashan In Hindi 2023: हिंदी दिवस पर दमदार भाषण

Hindi Diwas Speech, Bhashan In Hindi 2023 (हिंदी दिवस पर भाषण हिंदी में 2023): भारत माता के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं..हिंदी ना केवल हमारी राष्ट्रभाषा है बल्कि यह राष्ट्र अस्मिता व गौरव का (Hindi Diwas Speech) प्रतीक है। यह मातृभूमि पर मन मिटने की भक्ति है। हिंदी वक्ताओं की ताकत है और लेखक का (Hindi Diwas Speech In Hindi) अभिमान है। सभी भाषाओं में हिंदी को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया जाता है। हिंदी प्रत्येक भारतीय के संस्कृति इतिहास और साहित्य को बयां करती है। यह प्रत्येक जाति संप्रदाय को एकता के सूत्र में (Hindi Diwas Bhashan) पिरोती है।

संबंधित खबरें

यह दुनिया की सबसे प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषाओं में से (Hindi Diwas Speech 10 Lines) एक है। इसके हर शब्द में गंगा जैसी पावनता और गगन सी (Essay On Hindi Diwas In English) व्यापकता है। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य हिंदी का प्रचार प्रसार करना व अपनी मातृभाषा के प्रति लोगों को जागरूक करना है। हिंदी दिवस के खास मौके पर स्कूल कॉलेज से लेकर सभी शैक्षणिक कार्यक्रमों व सरकारी कार्यालयों में हिंदी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर सरल व दमदार भाषण लेकर आए हैं। इस तरह स्पीच देकर आप लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं।

संबंधित खबरें

10 Lines On Hindi Diwas In Hindi: 14 सितंबर को क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवसआज से ठीक 70 वर्ष पहले 14 सितंबर 1953 को राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के अनुरोध पर पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया था। इस दिन से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य राष्ट्रभाषा हिंदी को ना केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी प्रसारित करना है। बता दें 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाए जाने के पीछे एक बड़ा कारण है। इस दिन महान साहित्यकार व्यौहार राजेंद्र सिंह का जन्मदिवस होता है, यही कारण है कि इस हिंदी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed