Hindi Diwas Speech 2024: हिंदी दिवस पर देने जा रहे हैं स्पीच, तो यहां बनें भाषण के सरताज
Hindi Diwas Speech in Hindi 2024 (हिंदी दिवस पर भाषण हिंदी में 2024): हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया (Hindi Diwas Speech in Hindi) जाता है। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास से लोगों को रूबरी करवाने के लिए हिंदी दिवस पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया (Hindi Diwas Par Kavita) जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर स्पीच, भाषण और निबंध लेकर आए हैं।
Hindi Diwas Speech in Hindi 2024: हिंदी दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण
Hindi Diwas Speech in Hindi 2024 (हिंदी दिवस पर भाषण हिंदी में 2024): हिंदी ना केवल हमारी राष्ट्रभाषा है बल्कि यह राष्ट्र के अस्मिता व गौरव का प्रतीक है। हिंदी वक्ताओं की ताकत और हर लेखक का अभिमान है। इसे सभी भाषाओं में सर्वश्रेष्ठ माना (Hindi Diwas Speech) जाता है। यह ना केवल एक भाषा है बल्कि संपूर्ण देशवासियों को एकता के सूत्र में (Hindi Diwas Speech In Hindi) पिरोती है। हिंदी प्रत्येक भारतीय के संस्कृति इतिहास और साहित्य को बयां करती है। यह दुनिया की सबसे प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषाओं में से (Hindi Diwas Bhashan) एक है। यह हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोता है। यह ना केवल किसी एक देश की भाषा है बल्कि सर्वत्र बोली जाने वाली भाषाओं में से (Hindi Diwas Speech 10 Lines) एक है। इसके शब्द शब्द में गंगा जैसी पावनता और गगन सी व्यापकता है।
Hindi Diwas Speech in Hindiबता दें हिंदी दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। दुनियाभर में करीब 62 करोड़ लोग हिंदी बोलते हैं। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत में करीब 53 करोड़ लोग हिंदी बोलते और लिखते हैं। जबकि 2001 में महज 41 करोड़ लोग हिंदी बोलते और लिखते थे। ऐसे में 10 सालों में करीब 10 करोड़ा का इजाफा देखने को मिला था। इतना ही नहीं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले अखबारों की लिस्ट में भी शीर्ष 6 हिंदी भाषा के अखबार हैं। यही कारण है कि हिंदी के सम्मान में प्रत्येक वर्ष हिंदी दिवस मनाया जाता है।
Few Lines On Hindi Diwasइस खास अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों में तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही इस दिन के प्रचार प्रसार के लिए हिंदी दिवस पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण लेकर आए हैं। इस तरह आप अपनी स्पीच शुरू कर लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं।
Hindi Diwas Speech in Hindi: हिंदी दिवस पर ऐसे करें भाषण की शुरुआतयदि आपने भी हिंदी दिवस के भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है तो ध्यान रहे अपने भाषण की शुरुआत हिंदी पर दमदार कोट्स के साथ करें। साथ ही ध्यान रहे भाषण को ज्यादा लंबा ना खीचें। इससे सुनने वाले को बोरियत महसूस होती है। यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर शानदार कोट्स लेकर आए हैं।
Hindi Diwas Quotes In Hindi- हिन्दी दिवस पर हम सब मिलकर जश्न मनाएं, हिन्दी की महत्वपूर्ण भूमिका को याद दिलाएं
- मेरा मान है हिन्दी, मेरी शान है हिन्दी
- देश की शान है हिंदी, देश की पहचान है हिंदी, क्योंकि हर भारतीय के दिल में विराजमान हैं हिंदी
Hindi Diwas Speech in Hindi: हिंदी दिवस पर सबसे सरल व शानदार भाषणआदरणीय प्राधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, अध्यापकगण व मेरे प्यारे साथियों आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपने इस खास अवसर पर मुझे अपने विचार व्यक्त करने का मौका दिया इसके लिए आप सभी का दिल से आभार। हिंदी ना केवल हमारी मातृभाषा है बल्कि यह देश की एकता व अखंडता की पहचान है।
Hindi Diwas Speechबता दें आज से ठीक 71 वर्ष पूर्व 14 सितंबर 1954 को पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया था। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाने लगा। इस दिन को स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक स्थलों पर मनाया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited